सीएए के खिलाफ एक संयुक्त रणनीति बनाने के लिए और छात्रों के खिलाफ पुलिस की कथित बर्बरता के विरोध में सभी विपक्षी दल आज दोपहर दो बजे संसद उपभवन में बैठक करेंगे।
वहीं, बहुजन समाज पार्टी ( BSP ) और दिल्ली के सत्तारूढ दल आम आदमी पार्टी ( AAP ) ने बैठक में शामिल होने से इनकार किया है।
सांसद सनी देओल पंजाब से हुए लापता! पठानकोट में लगे गुमशुदगी के पोस्टर
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ( AAP MP Sanjay Singh ) ने कहा कि उनको विपक्षी दलों द्वारा आयोजित बैठक की कोई जानकारी नहीं है।
ऐसे में बैठक में हिस्सा लेने का कोई तर्क नहीं बनता। इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि वह सीएए और एनआरसी के खिलाफ हैं, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व वाली बैठक में शामिल होना राजस्थान में पार्टी के लोगों का मनोबल गिराएगा।
इसलिए बैठक में शामिल नहीं हुआ जाएगा। आपको बता दें कि राजस्थान में बसपा के सभा विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।
दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कोहरे से 15 ट्रेनें लेट
सीएए विरोध: प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने जामिया, शाहीन बाग पहुंचे शशि थरूर
कांग्रेस ने समान विचारधारा की सभी पार्टियों को एक साझा मंच पर आने का आमंत्रण भेजा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने हालांकि बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया है।
इनके अलावा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने भी बैठक में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है।
कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सभी विपक्षी राजनीतिक दल इस बैठक में शामिल होंगे।