सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ये टवीट छठें चरण के मतदान शुरू होने से चंद घंटे पहले ही किया है। बता दें कि आज प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के छठें चरण के तहत मतदान जारी है। इस चरण में प्रदेश के 10 जिलों की प्रदेश की 18वीं विधानसभा के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ हो गया है। सुबह के समय कई बूथों पर शुरू के चरणों की तरह ही ईवीएम की शिकायतें सामने आई। जिसमें कई जगह तो मॉकपोल करने के बाद भी मशीन नहीं चल सकी। जिससे मतदान काफी देर बार शुरू हो सका।
यह भी पढ़े : Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 Live Updates : छठे चरण का मतदान जारी, सीएम योगी ने वोट डालकर मतदाताओं से की ये अपील छठें चरण में यूपी की दस जिलों के 57 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। इस छठें चरण के चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ सहित उनके करीब 7 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं। वहीं नेता प्रतिपक्ष राम गोंविद चौधरी और असपा बसपा विधायक दल के नेता उमाशंकर की प्रतिष्ठा भी दांव पर हैं। वहीं कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी इस चरण में ही चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में करीब 2:15 करोड मतदाता 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।