कांग्रेस के गठबंधन में आ सकती है 15 से 16 पार्टियां
बिहार में महागठबंधन की बैठक के दौरान ये साफ दिखा की लोकसभा चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए ये सभी पार्टियां कांग्रेस के साथ गठबंधन कर सकती है। इनमें केजरीवाल की आप को छोड़ दे तो लगभग सभी ने साफ तौर पर कांग्रेस के साथ आने पर हामी भर दी है। वहीं, कांग्रेस 12 जुलाई को शिमला में होने वाली बैठक के दौरान ब्लाक, आरएसपी और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग जैसी पार्टियों को भी बुलाया जा सकता है, जो पटना की बैठक में नहीं थी। इस तरह से संप्रग का दायरा 16-17 पार्टियों तक बढ़ सकता है।
फिलहाल भाजपा गठबंधन में 14 दल मौजूद
भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में फिलहाल 14 दल शामिल है। विपक्ष के नए संसद भवन के उद्घाटन के समय विरोध करने पर राजग के घटक दलों ने राजग के बैनर तले बयान जारी कर नए संसद भवन के बहिष्कार के विरोध की निंदा की थी। लेकिन इनमें राजग में शामिल होने जा रहे संभावित दल शामिल नहीं हैं।
ये दल हो सकते है राजग में शामिल
बिहार में उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, मुकेश सैनी की वीआईपी और जीतन राम मांझी की हम पार्टी का राजग में शामिल होना तय माना जा रहा है। वहीं दक्षिण भारत से TDP, कर्नाटक से JDS, पंजाब से शिरोमणि अकाली दल, उत्तर प्रदेश से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल (आशंका) के शामिल होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें;
माया से लेकर जगन तक विपक्ष ने इन दलों से बनाई दूरी, महागठबंधन बनने से पहले ही बिखर रहा विपक्ष
ये दल अकेले लड़ सकते है चुनाव
वहीं, इन दोनों गठबंधनों के अलावा कुछ दल ऐसे है जो अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ सकते है। इनमें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी और मायावती की बहुजन समाज पार्टी का नाम शामिल है। हालांकि ये दावा किया जा रहा है कि मायावती और कांग्रेस के भीतर गठबंधन को लेकर अंदरखाने बात चल रही है।