राजनीति

अब त्रिपुरा में BJP को झटका देने की तैयारी, असंतुष्ट विधायक आशीष दास TMC में होंगे शामिल

बंगाल में लगातार बीजेपी को झटका दे रही टीएमसी अब त्रिपुरा में भी बीजेपी की मुश्किल बढ़ा सकती है। दरअसल बीजेपी के अंसतुष्ट विधायक आशीष दास जल्द टीएमसी का दामन थाम सकते हैं

Oct 28, 2021 / 03:09 pm

धीरज शर्मा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव ( West Bengal ) के बाद तृणमूल कांग्रेस ( TMC ) लगातार अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटी है। यही वजह है कि पार्टी अपना दायरा बढ़ा रही है। अन्य राज्यों में विस्तार के जरिए ममता बनर्जी बीजेपी को कमजोर करने का भी सपना देख रही हैं।
बंगाल में लगातार बीजेपी को झटका दे रही टीएमसी अब त्रिपुरा में भी बीजेपी की मुश्किल बढ़ा सकती है। दरअसल बीजेपी के अंसतुष्ट विधायक आशीष दास जल्द टीएमसी का दामन थाम सकते हैं।

यह भी पढ़ेँः West Bengal: BJP को लगा झटका, रायगंज के MLA कृष्ण कल्याणी TMC में हुए शामिल, बोले- भाजपा में सिर्फ साजिश
सीएम ममता बनर्जी का गुरुवार से गोवा दौरा शुरू हो गया है। वहीं टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) 31 अक्टूबर को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला जाएंगे। अगरतला में वह पार्टी के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
https://twitter.com/KunalGhoshAgain/status/1453331523843674112?ref_src=twsrc%5Etfw
अभिषेक बनर्जी के अगरतला के लिए रवाना होने से पहले ही त्रिपुरा बीजेपी कार्यकारी समिति के सदस्य परीक्षित देववर्मा तृणमूल में शामिल हो गए हैं. वह कुणाल घोष और सुष्मिता देव की उपस्थिति में टीएमसी में शामिल हुए
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीच त्रिपुरा के असंतुष्ट बीजेपी विधायक अशीष दास (Ashish Das) इस दिन टीएमसी में शामिल होंगे।

बता दें कि टीएमसी त्रिपुरा में पार्टी के विस्तार में जुटी है। टीएमसी ने कांग्रेस से टीएमसी में शामिल हुए और वर्तमान में टीएमसी की राज्यसभा की सांसद सुष्मिता देव को पार्टी की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी हैं।
वहीं, पार्टी के नेता कुणाल घोष अगरतला में लगातार बने हुए हैं और पार्टी की गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं।

बता दें कि आशीष दास ने कोलकाता आने के बाद बीजेपी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी की तारीफ के कसीदे भी पढ़े थे।
दास ने कालीघाट में पूजा के साथ पार्टी से इस्तीफे की घोषणा की थी। उन्होंने अपना सिर मुंडन करवाया था और कहा था, ‘ममता बनर्जी मां, माटी, मानुष की असली नेता बनी हैं।’

यह भी पढ़ेँः ममता बनर्जी के गोवा दौरे से पहले सियासी घमासान, ‘दीदी’ का बैनर फाडा, पोस्टर पर पोती कालिख
बता दें कि ममता बनर्जी ने अपने गोवा दौरे से पहले कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। ममता ने कहा कि हम जनता की सेवा करने के लिए आगे बढ़ना चाहते हैं और इसके लिए हम कांग्रेस का इंतजार नहीं कर सकते।
वहीं ममता बनर्जी के गोवा दौरे से पहले ही उनके पोस्टर और बैनर फाड़ने और उनकी तस्वीरों पर कालिख पोतने की घटना भी सामने आई थी। इस विरोध के बीच ममत बनर्जी गोवा में पांच दिन गुजारेंगी। इस दौरान वे अपनी पार्टी को विस्तार देने के लिए जनता से रूबरू होंगी। यही वजह है की बीजेपी खेमे में हलचल बढ़ गई है।

Hindi News / Political / अब त्रिपुरा में BJP को झटका देने की तैयारी, असंतुष्ट विधायक आशीष दास TMC में होंगे शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.