राजनीति

चुनाव आयोग से ममता बनर्जी की शिकायत करेगी बीजेपी, झूठ बोलने का लगाया आरोप

Breaking :

बीजेपी ने ममता पर लगाया दुष्प्रचार का आरोप।
ममता बनर्जी इस घटना को तूल देकर सियासी लाभ उठाना चाहती हैं।

Mar 11, 2021 / 11:31 am

Dhirendra

बीजेपी नेताओं ने इस घटना को नाटक करार दिया है।

नई दिल्ली। एक दिन पहले पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम स्थित बुरलिया बाजार की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी आज चुनाव आयोग से शिकायत करेगी। बीजेपी ने बुरलिया बाजार की घटना को लेकर झूठी बातें फैलाने और सहानुभूति बटोरने का आरोप सीएम ममता बनर्जी पर लगाया है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि ममता बनर्जी ने जान बूझकर इस घटना को साजिश बताया, ताकि वो इसका चुनावी लाभ उठा सकें।
यह भी पढ़े : अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट कर कहा – 2 मई को बीजेपी देखेगी बंगाल के लोगों की ताकत

टीएमसी भी करेगी चुनाव आयोग से शिकायत

जानकारी इस बात की भी मिली है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता भी बुरलिया हादसे की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। टीएमसी सुरक्षा में खामियों के दोषी के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग कर सकती है।
यह भी पढ़े : गिरिराज सिंह बोले – बंगाल चुनाव में रोहिंग्याओं के साथ ममता दीदी भी नर्वस हो गई हैं

चुनावी नाटक

बता दें कि बुधवार को नंद्रीग्राम सीट से ममता बनर्जी ने पर्चा दाखिल किया था। उसके बाद सीएम ममता ने नंदीग्राम के कई मंदिरों का दौरा किया था। इसी दौरान बुरलिया बाजार में एक हादसे में वो घायल हो गईं। उन्होंने इस घटना के पीछे एक साजिश और हमले का आरोप लगाया है। उनके इस आरोप को बीजेपी और कांग्रेस ने चुनावी नाटक करार दिया हैं

Hindi News / Political / चुनाव आयोग से ममता बनर्जी की शिकायत करेगी बीजेपी, झूठ बोलने का लगाया आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.