
विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत में बीजेपी की भूमिका अहम।
नई दिल्ली। आज शाम भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में बिहार विधानसभा चुनाव में मिली जीत का जश्न मनाएगी। जीत के बाद दिल्ली कार्यालय में आयोजित पार्टी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। जीत का जश्न बीजेपी मंगलवार शाम को ही मनाना चाहती थी लेकिन चुनाव आयोग की ओर से आधिकारिक सूचना न मिलने के कारण कार्यक्रम को आज के लिए टाल दिया गया।
एनडीए की जीत बीजेपी के लिए बड़ी जीत
बता दें कि बीजेपी के लिए बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत बहुत बड़ी जीत है। 2010 के बाद पहली बार बीजेपी को अपने दम पर इनती ज्यादा सीटे मिली हैं। इस बार बीजेपी बिहार में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। इस जीत के साथ ही बीजेपी बिहार में बड़े भाई की भूमिका में आधिकारिक रूप से आ गई है। एक बार फिर नीतीश कुमार भले ही सीएम बन जाएं लेकिन अब वो बिहार एनडीए में बड़े भाई की भूमिका में नहीं रहेंगे।
Updated on:
11 Nov 2020 08:30 am
Published on:
11 Nov 2020 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
