‘कश्मीर मसला लोकसभा चुनाव के लिए जरूरी’ संपादकीय में कहा गया है, ‘भाजपा कश्मीरियों को राष्ट्र विरोधी और आतंकियों के आश्रयदाता के तौर पर निशाना बनाने जा रही है। यह पहले ही पीडीपी की अगुवाई वाली सरकार पर आतंकवाद से निपटने में विफल रहने का आरोप लगा चुकी है।’ माकपा ने कहा कि भाजपा के लिए कश्मीर का मुद्दा पूरे देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक मंच के लिए जरूरी है।
‘सांप्रदायिक मुहिम चलाना है मकसद’ माकपा ने कहा है, ‘यह एक सांप्रदायिक मुहिम चलाना चाहती है, जबकि यह लगातार आतंकवाद को दबाने और राष्ट्रीय रक्षा की बात करती है। इस तरह से इसने पीडीपी और कश्मीरी मुस्लिमों के प्रयास को नाकाम किया है, जो आतंकवाद और पाकिस्तान पर नरम रुख रखते हैं।’ संपादकीय में कहा गया है कि वास्तविकता इसके विपरीत है।
रूस-अमरीका की बड़ी मुलाकातः हेल्सिंकी में 16 जुलाई को मिलेंगे डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन ‘कश्मीरियों को अलग-थलग करना चाहती है भाजपा’ माकपा ने कहा है, ‘कश्मीरी लोगों को पूरी तरह से अलग-थलग कर और सैकड़ों युवाओं को आतंकवाद की तरफ मोड़ कर भाजपा ने राष्ट्रीय एकता और राष्ट्रीय सुरक्षा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। सभी कहते हैं कि मोदी सरकार की कश्मीर नीति पूरी तरह से विफल रही है।’