राजनीति

गुजरात में BJP नेता ने उड़ाई Coroan नियमों की धज्जियां, पोती सगाई में पहुंचे 6 हजार लोग

गुजरात में BJP नेता कोरोना नियमों को दिखाया ठेंगा
पोती की सगाई समारोह में जमा हुए 6 हजार लोग
प्रदेश सरकार ने दिए जांच के आदेश, पूछताछ में जुटी पुलिस

Dec 02, 2020 / 02:27 pm

धीरज शर्मा

गुजरात में बीजेपी नेता ने उड़ाई कोरोना नियमों की धज्जियां

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का संकट लगातार बढ़ रहा है। केंद्र की मोदी सरकार ( Modi Govt ) इससे निपटने के लिए तैयार हो रही वैक्सीन को लेकर लगातार बैठकें कर रही है। यही नहीं देशवासियों को मास्क ना लगाने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग समेत नियमों के पालन की हिदायत दे रही है। लेकिन बीजेपी ( BJP ) के नेता ही इन नियमों के खुले आम धज्जियां उड़ा रहे हैं।
मामला और कहीं का नहीं बल्कि पीएम मोदी के गृहनगर गुजरात का है। जहां बीजेपी नेता की पोती की सगाई में ही 6 हजार लोग शामिल हो गए।

हरियाणा में बीजेपी को बड़ा झटका, 40 खाप पंचायतों ने खट्टर सरकार गिराने का किया ऐलान, जानें क्या है पूरा मामला
https://twitter.com/SaralPatel/status/1333732032145358850?ref_src=twsrc%5Etfw
गुजरात में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच जहां 4 महानगरों नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है तो वहीं प्रदेश में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री कांति गामित ने कोरोना नियमों को ठेंगा दिखाते नजर आए। बीजेपी नेता की पोती की सगाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायररल हो रहा है।
इस वीडियो में हजारों लोग गरबा गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं नेता जी की पोती के सगाई समारोह में शामिल ये लोग कोरोना गाइडलाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।

सरकार ने दिए जांच के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने वीडियो का विश्लेषण कर जांच के आदेश दिए हैं तो वही स्थानीय पुलिस ने इस मामले में पूर्व मंत्री कांति गामित को पुलिस स्टेशन बुलाकर उनसे पूछताछ की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली ने किया कमाल, सचिन तेंदुलकर का इतना बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा

गुजरात में कोरोना की स्थिति
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 10 हजार को पार कर गई है. अहमदाबाद और सूरत समेत चार महानगरों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। मंगलवार को 1477 नए मामले सामने आए हैं। जिस जिले में बीजेपी नेता की पोती का सगाई कार्यक्रम था, वहां अब तक 961 मरीज मिल चुके हैं। इस इलाके अब तक कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

Hindi News / Political / गुजरात में BJP नेता ने उड़ाई Coroan नियमों की धज्जियां, पोती सगाई में पहुंचे 6 हजार लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.