Diwali से पहले देश के इस राज्य का बड़ा फैसला, पटाखों पर लगाया पूरी तरह से बैन
‘दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की मुख्य वजह आप सरकार’
भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने आगे कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की मुख्य वजह आप सरकार की ओर से 26 घोषणाओं पर काम न करना है। इन 26 घोषणाओं में एक हजार इलेक्ट्रिक बसें चलाने, दो करोड़ पेड़ लगाने और स्मॉग टॉवर की स्थापना जैसे वादे थे। प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि, “आज पटाखों पर प्रतिबंध लगाया, कल ऑड-ईवन के नाम पर गाड़ियों को बैन करेंगे। इससे लोगों को परेशानी के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। दिल्ली वाले स्थाई समाधान चाहते हैं। स्थाई समाधान ही दिल्ली में प्रदूषण की समस्या का हल हो सकता है।
corona vaccine को लेकर आई खुशखबरी, जानें भारत में कब से मिलने लगेगा टीका?
बजट खर्च न करने का भी आरोप
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने केजरीवाल सरकार पर प्रदूषण के खिलाफ बजट खर्च न करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार को बताना चाहिए केंद्र सरकार से प्रदूषण के नियंत्रण के लिए मिले बजट को उन्होंने कहां खर्च किया। पटाखों पर प्रतिबंध का विरोध करते हुए आदेश कुमार गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिवाली पर ग्रीन पटाखों की अनुमति पर भी प्रतिबंध लगा दी। कहा कि एक लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। इस प्रकार केजरीवाल सरकार ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया है। दिल्ली सरकार का यह कदम ठीक नहीं है।