देश में नया नागरिकता कानून लागू, जानिए अब कौन कहलाएगा भारत का नागरिक
शिकायत अगले दिन यानि 12 दिसंबर को नार्थ एवन्यू थाने में दर्ज की गई। नई दिल्ली जिला डीसीपी ईश सिंघल ने शुक्रवार को आईएएनएस से घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कह कि इस मामले में शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। धमकी देने वाले का पता किया जा रहा है। आईएएनएस के पास मौजूद शिकायत के मुताबिक शिकायत विनय कटियार के सुरक्षा प्रभारी और यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर श्योराज सिंह के बयान पर दर्ज की गई है। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, “घटना के वक्त पूर्व सांसद नई दिल्ली नार्थ एवन्यू स्थित सरकारी बंगले में ही मौजूद थे।
नागरिकता बिल पर जेडीयू के समर्थन से नाराज प्रशांत किशारे को महागठबंधन का ऑफर
रात करीब 12 बजे के आसपास विनय कटियार के पर्सनल मोबाइल पर एक अनजान मोबाइल नंबर से फोन कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपशब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। विनय कटियार ने जब अपने बारे में बताना चाहा, तो मोबाइल कॉल करने वाले ने कहा कि, तुम्हारे दिन अब बहुत कम बचे हैं। कब तक बचोगे। तुम्हारे दिन थोड़े रह गए हैं। मार देंगे।” विनय कटियार ने जब फोन कॉल करने वाले से पूछा कि वो कहां से बोल रहा है तो जवाब मिला, जंतर मंतर (दिल्ली) से। इसके बाद मोबाइल-कॉल करने वाले ने कॉल डिस्कनेक्ट कर दी। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम का पता लगते ही नई दिल्ली जिला पुलिस के तमाम आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए।
निर्भया केस: दोषी अक्षय की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 17 दिसंबर को करेगा सुनवाई
जिस मोबाइल से धमकी दी गई उसके बारे में पुलिस को काफी कुछ पता चल चुका है। नई दिल्ली जिला डीसीपी ने आईएएनएस से शुक्रवार को कहा कि धमकी देने वाले के बारे में काफी कुछ जानकारी जुटाने की कोशिशें जारी हैं। जल्दी ही सफलता मिल सकती है।