राजनीति

राजस्थान चुनाव को लेकर BJP मिशन मोड पर, जुलाई में शुरू होंगे मेगा इवेंट

बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है और पार्टी के वरिष्ठ नेता मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों पर चर्चा करने के लिए कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी के साथ चुनाव के लिए राजस्थान में भी तैयारी शुरू हो गई है।
 

Jun 24, 2023 / 05:59 pm

Rajendra Banjara

बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है और पार्टी के वरिष्ठ नेता मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियों पर चर्चा करने के लिए कई राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी के साथ चुनाव के लिए राजस्थान में भी तैयारी शुरू हो गई है। इससे पहले चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान दौरे लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 8 महीनों में पीएम मोदी 6 बार राजस्थान दौरे पर आ चुके हैं। अलग अलग कार्यक्रमों के जरिए वे बड़ी बड़ी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सांसद पूनम महाजन ने हाल ही में जयपुर में नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले नौ वर्षों की उपलब्धियों गिनाई। पार्टी और सरकार के शीर्ष अधिकारियों का राजस्थान में दौरा तय किया गया है। इस दौरे में वे स्थानीय लोगों से मिलेंगे और मोदी सरकार द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों को बताएंगे। पिछले आठ महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह दौरे किए हैं, जो राजस्थान को दिखाते हैं, जहां दिसंबर 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पता चलता है कि मुख्यमंत्री राज्य को लेकर उनके नेतृत्व की गंभीर चिंता है।

अमित शाह की 30 जून को उदयपुर में जनसभा

राजस्थान में बीजेपी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 30 जून को उदयपुर का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि शहरों में बूथ स्तर से लेकर गांवों में पंचायत स्तर तक से लोगों को महासम्मेलन के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

हाल ही में केंद्र की सत्ता में आए पीएम नरेंद्र मोदी को 9 साल पूरे हुए हैं। केन्द्र की 9 साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए अजमेर में बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पीएम मोदी खुद शामिल हुए। पीएम मोदी की इस सभा में करीब 30 विधानसभाओं से लोगों को बसों में भरकर यहां तक लाया गया। इस विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करने के साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर सियासी हमले किए।

यह भी पढ़ें

शिवराज ने विपक्ष की बैठक पर कसा तंज, कहा- सांप, बंदर और मेंढक सब एक पेड़ पर..



पार्टी सूत्रों ने बताया कि बीजेपी, लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ-साथ विधानसभा चुनाव पर भी ध्यान दे रहा है। उसकी रणनीति है जातीय समीकरणों को मजबूत कर उन क्षेत्रों में अपनी कमजोरी को कम करना। आप को याद होगा प्रधानमंत्री मोदी 2022 में 30 सितंबर को वे आबू रोड गए थे। लेकिन रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध के कारण, उन्होंने अपना भाषण बिना माइक के दिया।

Hindi News / Political / राजस्थान चुनाव को लेकर BJP मिशन मोड पर, जुलाई में शुरू होंगे मेगा इवेंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.