मौजूदा समय में बिहार का सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार बना हुआ है। इसी को भुनाने के लिए सभी पार्टियां लगी हुई हैं। रविशंकर प्रसाद ने औरंगाबाद में कहा कि हम सिर्फ आईटी में 5 लाख लोगों को नौकरी देंगे। उन्होंने बिहार को आईटी हब बनाने का भी दावा किया है। उन्होंने नीतीश कुमार के 15 साल के रिकॉर्ड का बखान करते हुए कहा कि सरकार में पिछले 15 सालों में 6 लाख लोगों को नौकरी मिली। वहीं उनके कार्यकाल के दौरान टीचर्स की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। इस दौरान 3-3.5 लाख शिक्षकों की नियुक्ति हुई।