scriptअब जेपी नड्डा BJP प्रवक्ताओं को सिखाएंगे मीडिया में कैसे करें बयानबाजी | BJP President JP Nadda will hold meeting with NDA spokespersons today | Patrika News
राजनीति

अब जेपी नड्डा BJP प्रवक्ताओं को सिखाएंगे मीडिया में कैसे करें बयानबाजी

NDA: भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को पार्टी और अपने सहयोगी दलों के प्रवक्ताओं की एक बैठक आयोजित की है। इस बैठक में प्रवक्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी कि मीडिया में कैसे बयानबाजी करनी है।
 

Aug 11, 2023 / 08:41 am

Prashant Tiwari

 BJP President JP Nadda will hold meeting with NDA spokespersons today

 

आज खत्म हो रहे संसद के मॉनसून सत्र और लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को पार्टी और अपने सहयोगी दलों के प्रवक्ताओं की एक बैठक आयोजित की है। इस बैठक में प्रवक्ताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी कि मीडिया में कैसे बयानबाजी करनी है। विपक्ष के सवालों का कैसे बिना घबराए जवाब देना है? इसके साथ ही विपक्ष को बहस के दौरान कैसे घेरना है इस पर विस्तार से चर्चा होगी। यह बैठक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगी।

बैठक को JP नड्डा करेंगे संबोधित

दिल्ली में होने वाली NDA प्रवक्ताओं के बैठक की शुरुआत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के संबोधन से होगा। वहीं इस बैठक का समापन भाषण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देंगे। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर चर्चा होगी और यह रणनीति तैयार की जाएगी कि राजग प्रवक्ताओं को मीडिया के समक्ष कैसे बोलना चाहिए। सूत्रों के अनुसार बैठक में NDA के सभी दलों से दो-दो प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

 


UP-बिहार की पार्टियों के प्रवक्ता होंगे शामिल

आज होने वाली इस बैठक में बिहार से राष्ट्रीय लोक जनता दल के मुख्य सचिव उपेन्द्र कुशवाहा, प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा और राहुल कुमार शामिल होंगे। वहीं, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से राजेश पांडे और श्याम सुंदर शरण होंगे, जबकि आरएलजेपी का प्रतिनिधित्व संजय सर्राफ और श्रवण अग्रवाल करेंगे।

इसके अलावा UP से अपना दल (एस), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) और निषाद पार्टी के प्रवक्ता भी सम्मिलित होंगे। सुभासपा से अरुण राजभर और पीयूष मिश्रा और निषाद पार्टी से राजीव यादव और अमित निषाद मौजूद रहेंगे। बैठक के एक सत्र को लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) अध्यक्ष चिराग पासवान भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा अनुराग ठाकुर और अनुप्रिया पटेल भी अपना वक्तव्य दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री बताए क्या चीन हमारे जमीन पर कब्जा करके नहीं बैठा? ओवैसी ने लगाया सरकार पर सच छुपाने का आरोप

Hindi News / Political / अब जेपी नड्डा BJP प्रवक्ताओं को सिखाएंगे मीडिया में कैसे करें बयानबाजी

ट्रेंडिंग वीडियो