राजनीति

बंगाल दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष JP Nadda, वर्धमान में ‘एक मुट्ठी चावल’ मुहिम के जरिए साधेंगे दो निशाने

एक बार फिर Mission Bengal पर BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
एक तीर से साधेंगे दो निशाने
किसानों को लुभाने के लिए शुरू करेंगे ‘एक मुट्ठी चावल’ मुहिम

Jan 09, 2021 / 08:34 am

धीरज शर्मा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ( BJP ) अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी है। यही वजह है कि लगातार दिग्गज नेता बंगाल दौरे कर रहे हैं। पिछले महीने अपने काफिले पर हमले के बाद एक बार फिर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda )पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं। शनिवार को बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले का दौरा करेंगे।
यहां बीजेपी एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश करेगी। दरअसल वर्धमान में जेपी नड्डा बंगाल यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसके तहत किसानों को लुभाने के लिए एक मुट्ठी चावल मुहिम की शुरुआत करेंगे।
इस राज्य के मुख्यमंत्री को जान से मारने की हो रही साजिश, इस तरह हुआ सनसनीखेज खुलासा

इससे ना केवल बंगाल में जमीन मजबूत करने की कोशिश होगी बल्कि कृषि कानूनों की जानकारी देकर अन्नदाताओं की नाराजगी दूर करने की कोशिश भी होगी।
किसानों ने मोदी सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मोदी सरकार के करीब 7 वर्ष के कार्यकाल में ये पहली बड़ी चुनौती है जिसका सामना करना पड़ रहा है। यही वजह है कि किसानों लुभाने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है।
ऐसे में पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने अपनी दोहरी नीति को अंजाम देने में जुट गई है। विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश में आधार मजबूत करने के लिए किसानों का सहारा लिया जा रहा है।
यही वजह है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा साल के पहले दौरे पर किसानों को लुभाने के लिए पार्टी की नई मुहिम शुरू करेंगे।

जेपी नड्डा कटवा में एक रैली और वर्द्धमान शहर में एक रोडशो करेंगे। इसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन होगा।
नड्डा बीजेपी नीत केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्षी खेमे के किसान विरोधी आरोपों को कमजोर करने के लिए ‘एक मुट्ठी चावल’ परियोजना शुरू करेंगे, जिसके तहत वे किसानों के घरों से चावल एकत्र करेंगे और उन्हें नए कानून के लाभ के बारे में बताएंगे।
48 हजार गांवों में जाएंगे बीजेपी कार्यकर्ता
जेपी नड्डा के मुहिम शुरू करने के बाद पार्टी कार्यकर्ता राज्य के 48,000 गांवों में किसानों के घरों में जाकर चावल एकत्र करेंगे और उन्हें नए कृषि कानूनों के बारे में बताएंगे।
इस कंपनी के अजीब नियम, एक बार से ज्यादा टॉयलेट जाने पर कर्मचारियों को देना पड़ता है तगड़ा जुर्माना, जानिए क्या है बड़ी वजह

ये नड्डा का शेड्यूल
– 11 बजे सुबह दिल्ली से काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट पहुंचेंगे यहां से हेलीकॉप्टर से कटवा के लिए निकलेंगे
– 11.40 सुबह जगदानन्दपुर गांव में राधा गोविंद मंदिर में पूजा-पाठ करेंगे
– 12.45 बजे तक जगदानन्दपुर गांव में कृषक सुरक्षा ग्राम सभा को संबोधित करेंगे
– 1 बजे से शुरू करेंगे एक मुट्ठी चावल इकट्ठा करने की मुहिम
– 1.40 बजे तक जगदानन्दपुर गांव में किसान परिवार के घर भोजन
– 2.05 बजे बर्धमान हैलीपैड पहुंचेंगे
– 3 बजे तक सर्वमंगला मंदिर में दर्शन करेंगे
– 4.30 बजे तक बर्धमान में रोड शो करेंगे
– 6.15 बजे सिनक्लेयर रिजॉर्ट पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे
– 7 बजे तक सिनक्लेयर रिजॉर्ट में कोर ग्रुप के साथ बैठक करेंगे

Hindi News / Political / बंगाल दौरे पर बीजेपी अध्यक्ष JP Nadda, वर्धमान में ‘एक मुट्ठी चावल’ मुहिम के जरिए साधेंगे दो निशाने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.