scriptमहाराष्ट्र में सरकार गठन पर अमित शाह बोले, शिवसेना की नई शर्तें हमें मंजूर नहीं | Bjp president amit shah attack on shiv sena, ncp cong pol situation | Patrika News
राजनीति

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अमित शाह बोले, शिवसेना की नई शर्तें हमें मंजूर नहीं

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर सियासी बवाल जारी
सियासी बवाल के बाद राष्ट्रपति शासन लागू
अमित शाह ने राज्यपाल का बचाव किया

 

Nov 15, 2019 / 11:47 am

Prashant Jha

Bjp president amit shah

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अमित शाह बोले, शिवसेना की नई शर्तें हमें मंजूर नहीं,महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अमित शाह बोले, शिवसेना की नई शर्तें हमें मंजूर नहीं,महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अमित शाह बोले, शिवसेना की नई शर्तें हमें मंजूर नहीं

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में जारी सियासी संग्राम पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है। अमित शाह ने शिवसेना के साथ गठबंधन टूटने पर पहली बार बयान दिया है। अमित शाह ने बताया कि उन्होंने और पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभाओं में कई बार कह चुके हैं कि राज्य में गठबंधन की जीत होती है तो देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे।

उन्होंने साफ किया कि शिवसेना की नई शर्तें हमें मंजूर नहीं है। शाह ने कहा कि अब वे नई मांग लेकर सामने आ रहे हैं यह हमें स्वीकार नहीं है।

ये भी पढ़ें: पहले न्यूनतम साझा कार्यक्रम, फिर बनेगी सरकार- शिवसेना

 

https://twitter.com/ANI/status/1194606701502062592?ref_src=twsrc%5Etfw
अमित शाह ने किया बचाव

गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का भी बचाव किया। शाह ने कहा कि इससे पहले, किसी भी राज्य को इतना समय नहीं दिया गया था। जितना कि महाराष्ट्र को दिया गया है।राज्यपाल ने 18 दिनों तक का समय दिया ।
https://twitter.com/hashtag/Maharashtra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

राज्यपाल ने विधानसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद सियासी दलों को बहुमत साबित करने के लिए आमंत्रित किया। लेकिन शिवसेना, कांग्रेस-एनसीपी और ना ही भाजपा ने बहुमत का दावा पेश किया। आज भी अगर किसी पार्टी के पास आंकड़े हैं तो वो राज्यपाल के पास बहुमत साबित कर सकते हैं।

राष्ट्रपति शासन के लिए विपक्ष जिम्मेदार

शाह ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू होने को लेकर विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल इस मोड़ पर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक संवैधानिक पद को इस तरह से राजनीति में घसीटना लोकतंत्र के लिए स्वस्थ परंपरा नहीं है।

Hindi News / Political / महाराष्ट्र में सरकार गठन पर अमित शाह बोले, शिवसेना की नई शर्तें हमें मंजूर नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो