17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP New President: बीजेपी को पहली बार मिल सकती है महिला अध्यक्ष! रेस में इन महिलाओं के नाम शामिल

New BJP President: बीजेपी को पहली बार एक महिला अध्यक्ष मिल सकती है। रेस में कौनसी महिलाएं शामिल हैं? आइए जानते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Tanay Mishra

Mar 29, 2025

BJP may get first female president

BJP may get first female president

बीजेपी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP New President) बनने की चर्चा राजनीतिक गलियारे में पिछले कुछ महीनों से चल रही है। जेपी नड्डा का कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही ये सवाल उठने शुरू हो गए थे कि भाजपा किसे अपना नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनेगी? यूं तो नड्डा का कार्यकाल खत्म हो चुका है, पर अब तक नया अध्यक्ष नहीं चुने जाने की वजह से नड्डा को एक्सटेंशन दिया गया है। कुछ समय पहले बात भी सामने आई थी कि पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर बीजेपी और आरएसएस (RSS) एक नाम पर सहमत नहीं हो रहे हैं। बीजेपी नड्डा जैसा अध्यक्ष चाहती है, जिससे पार्टी को वैसे ही सफलता मिले जैसे नड्डा के नेतृत्व में मिली है। वहीं, आरएसएस चाहता है कि बीजेपी का नया अध्यक्ष ऐसा हो जो संगठन का भरोसेमंद हो और आरएसएस की कार्यप्रणाली और नीति को मानने वाला हो। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 30 मार्च को नागपुर में आरएसएस के मुख्यालय जाएंगे और आरएसएस चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) से मिलेंगे। पार्टी के नए अध्यक्ष की रेस में कुछ महिलाओं का नाम भी चल रहा है।

क्या पार्टी को मिलेगी पहली महिला अध्यक्ष?

नए बीजेपी पार्टी अध्यक्ष की चर्चाओं के बीच इस बात की भी अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि पार्टी को पहली महिला अध्यक्ष मिल सकती है। ऐसे में मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि बीजेपी पार्टी अध्यक्ष के लिए किस महिला को चुन सकती है? कुछ दिनों से स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के नाम की चर्चा चल रही है। 2019 से 2024 तक स्मृति अमेठी से सांसद थीं और साथ ही महिला और बाल विकास मंत्री भी। 2024 में अमेठी से लोकसभा चुनाव हारने के बाद से ही स्मृति को पार्टी में कोई ज़िम्मेदारी नहीं मिली है और ऐसे में इस बात की चर्चा चल रही है कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बीजेपी के नए अध्यक्ष के लिए डी पुरंदेश्वरी (D Purandeswari) और वनथी श्रीनिवासन (Vanathi Srinivasan)। के नाम की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। पुरंदेश्वरी वर्तमान आंध्र प्रदेश से बीजेपी की राज्य अध्यक्ष हैं और राजामण्ड्रि लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। वहीं, श्रीनिवासन वर्तमान में बीजेपी की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ ही तमिलनाडु से कोयंबटूर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं। इसके साथ ही श्रीनिवासन पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी में भी शामिल हैं।



यह भी पढ़ें- पुतिन करीब 4 साल बाद आएंगे भारत, बेहद अहम होगा रूसी राष्ट्रपति का दौरा