मंगलवार को संसद में सपा सांसद जया बच्चन के बयान के बाद बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी पलटवार किया। रवि किशन ने कहा कि मेरे देश के युवाओं को खोखला नहीं होने दूंगा चाहे मेरी जान ही क्यों ना चली जाए। आईए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
ये है पूरा मामला
सपा सांसद जया बच्चन ने मंगलवार को बॉलीवुड को लेकर बीजेपी सांसद रवि किशन पर हमला बोला। हालांकि जया बच्चन ने रवि किशन का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को सोशल मीडिया के जरिए परेशान किया जा रहा है।
जय बच्चन का बयान शून्यकाल के दौरान आया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बुरा नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि मैं बहुत शर्मिंदा थी कि इंडस्ट्री के एक सांसद ने लोकसभा में इंडस्ट्री के खिलाफ बोला। ये गलत बात है, जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं।
इंडस्ट्री को सरकार का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया, वो ही इसे गटर बुला रहे हैं। रवि किशन का पलटवार
जया बच्चन के इस बयान के बाद रवि किशन ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जया जी से ये उम्मीद नहीं थी। मैं सेंट्रल हॉल में उनके पैर छूता हूं। हमें लगा था कि वो समर्थन देंगी।
दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री को एक प्लान के तहत खत्म किया जा रहा है। जया जी ने मेरा वक्तव्य सुना ही नहीं। हमें इस इंडस्ट्री को बचाना है। रवि किशन ने कहा, मैं चाहता था कि मेरे वरिष्ठ साथ आएं. चाहे उनकी (जया बच्चन) पार्टी अलग है पर मेरे देश के युवाओं को खोखला नहीं कर सकते, मैं खोखला नहीं होने दूंगा चाहे मेरी जान चली जाए।