बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हरियाणा के रोहतक में पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर समेत 150 बीजेपी नेताओं को सात घंटे तक बंधक बना लिया था। अब इस घटना पर हरियाणा सहित देश की राजनीति गर्म हो गई है। रोहतक से बीजेपी सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने पूरे मामले के पीछे कांग्रेस का हाथ बताया है। यही नहीं उन्होंने कांग्रेस और दीपेंद्र हुड्डा को चेतावनी भी दी है।
भाजपा सांसद ने कहा कि कांग्रेस राज्य में अपनी सरकार तो बना नहीं पाई, इसलिए इस तरह के तरीके आजमा रही है। सच्चाई तो यह है कि कांग्रेस नेता राज करने के लिए छटपटा रहे हैं, लेकिन उनकी इन हरकतों से बीजेपी पर कोई असर नहीं होने वाला। अगले 25 सालों तक तो भाजपा को राज्य से कोई भी हिला नहीं सकता, कांग्रेस यह बात लिखकर रख ले।
इस दौरान भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने हाल ही में हुए उपचुनाव के नतीजों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हाल ही में ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस की जमानत जब्त हुई है, आने वाले चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी ठीक वैसे ही अपने ही क्षेत्र में पराजित होंगे।
यह भी पढ़ें