दिल्ली के सबसे पुराने इलाके की सीट पर दिलाई बंपर जीत, चुनाव से पहले ही AAP से जुड़े थे यहां के 5 बार रहे MLA दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार के लिए केवल दो रैलियां कीं। पीएम मोदी ने अपनी पहली रैली बीते सोमवार 3 फरवरी को शाहदरा में जबकि दूसरी रैली मंगलवार 4 फरवरी को द्वारका में की थी।
शाहदरा पीएम मोदी ने शाहदरा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संजय गोयल के लिए प्रचार किया। इस सीट पर भाजपा के संजय गोयल को 45.31 फीसदी वोट ही मिल सके जबकि आम आदमी पार्टी के राम निवास गोयल 49.53 फीसदी वोटों के साथ चुनाव जीत गए हैं।
खुफिया विभाग के इनपुट पर कई राज्य हाई अलर्ट पर, कई नेताओं पर आतंकी हमले का खतरा संजय को 56,809 वोट मिले जबकि राम निवास गोयल की झोली में 62,103 वोट आए। बता दें कि राम निवास गोयल यहां के मौजूदा विधायक हैं और 2015 विधानसभा चुनाव में 11,731 मतों के अंतर से जीते थे।
द्वारका पीएम मोदी की दिल्ली में दूसरी और आखिरी रैली एक सप्ताह पहले द्वारका में थी। पीएम ने यहां प्रद्युम्न राजपूत के लिए कैंपेनिंग की और राजपूत को अब तक 41.53 फीसदी (56,616 वोट) मिले हैं।
सड़क किनारे नारियल पानी से लदे ठेले पर पड़ी पुलिस की नजर, जब नाबालिग विक्रेता को धरा गया तब हुआ खुलासा भाजपा को यह सीट गंवानी पड़ी है क्योंकि कांग्रेस के पूर्व सांसद महाबल मिश्रा के बेटे और आप नेता विनय मिश्रा को यहां पर 52.08 फीसदी (71,003) वोट मिले हैं और जीत झाड़ू को मिली है।