तेजस्वी यादव के महंगाई को लेकर दिए गए बयान पर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा तेजस्वी यादव भाग्यशाली हैं कि वो माला लेकर घूम रहे हैं। ये माला वो 9 तारीख तक रखे रहें और 10 तारीख को वह कृपया कर उस माला को पहन लें, क्योंकि उनकी बेवकूफियों के कारण उनकी पार्टी खत्म हो गई।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार में 60 घोटाले हुए हैं, जिसमें करीब 30,000 करोड़ के खजाने की सेंध मारी गई। आपदा की घड़ी में भी पैसे का कोई हिसाब नहीं मिला। भ्रष्टाचार काफी बढ़ा है, बिना घूस दिए कोई काम नहीं हो पाता। नीतीश जी ने एक परंपरा बना दी है कि एक भी काम बिना चढ़ावे के नहीं हो पाता।
आरजेडी नेता ने कहा कि प्याज 100 रुपए के करीब पहुंचने वाला है। रोजगार नहीं है, लोगों के खाने के लाले पड़े हैं। प्याज 50-60 रुपये किलो होने पर प्याज का रोना जो लोग रोते थे अब ये लोग कहां हैं, अब तो प्याज 80 के पार है। देशभर में गरीबों को पूछा नहीं जा रहा है, उन पर हमले किए जा रहे हैं।