नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) को लेकर हो रहे विरोध पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि शाहीन बाग में भारत को तोड़ने वाले बैठे हैं। ये टुकड़े-टुकड़े गैंग है।
ये विरोध CAA का विरोध नहीं है, ये नरेंद्र मोदी का विरोध है। प्रसाद ने ये भी कहा कि हम कई बार बोल चुके हैं कि सीएए किसी की नागरिकता नहीं छीनता है। इस देश का हर मुस्लिम नागरिक इज्जत के साथ इस देश में रहता है और रहेगा।
हमने सीएए को लेकर जितनी भी लोकतंत्र की प्रक्रिया है उसका पालन किया बावजूद आप लोग धरने पर बैठे हैं। निर्भया केस में सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर की दोषी मुकेश की अर्जी, वकील को दिया बड़ा आदेश
केंद्रीय मंत्री ने कहा लोगों के शांतिपूर्ण बहुमत को दबाने के लिए शाहीन बाग में सबकुछ किया जा रहा है। इसको उजागर करना बहुत जरूरी है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी और केजरीवाल दोनों ही इस मसले पर कुछ नहीं बोल रहे। लेकिन उनके नेता लगातार शाहीन बाग जाकर समर्थन कर रहे हैं। फिर चाहे वो मणिशंकर अय्यर हों या फिर मनीष सिसोदिया।
रविशंकर प्रसाद ने ये भी कहा कि शाहीन बाग में प्रदर्शन के चलते लाखों लोग ऐसे हैं जिनके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहें, जो दफ्तर नहीं जा पा रहे हैं? जिनकी दुकाने बंद हैं उनकी शांत आवाज केजरीवाल और सिसोदिया को क्यों नहीं सुनाई देती?