राजनीति

भाजपा नेता राहुल सिन्‍हा का बड़ा बयान, एक साल के अंदर हो सकता है पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव

भाजपा के राष्‍ट्रीय सचिव राहुल सिन्‍हा ने जल्‍द चुनाव की आशंका जताई
सीएम ममता बनर्जी से नाराज हैं टीएमसी के नेता और विधायक
लोकसभा चुनाव के बाद भी भाजपा और टीएमसी के बीच जारी है सियासी जंग

May 29, 2019 / 10:50 am

Dhirendra

भाजपा नेता राहुल सिन्‍हा का बड़ा बयान, एक साल के अंदर हो सकता है पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्‍ट्रीय सचिव राहुल सिन्‍हा ने पश्चिम बंगाल में तेजी से बदलते राजनीतिक समीकरणों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने पश्चिम बंगाल में 6 महीने से एक साल के भीतर विधानसभा चुनाव होने की संभावना जताई है। उन्‍होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में ममता सरकार का 2021 तक चलना बहुत मुश्किल है।
गुजरात के विधायक अल्पेश ठाकोर बोले- ‘कांग्रेस के 15 विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार’

 

https://twitter.com/ANI/status/1133581293541892097?ref_src=twsrc%5Etfw
ममता के रवैये से नाराज है टीएमसी नेता

भाजपा नेता राहुल सिन्‍हा का कहना है कि मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की तानाशाही की वजह से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायकों और पार्षदों में जबरदस्‍त असंतोष है। सीएम ममता बनर्जी की सरकार राज्‍य पुलिस और सीआईडी के दबाव में चल रही है।
मेडिकल छात्रा पायल तड़वी मामले में मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीनों आरोपी डॉक्‍टर गिरफ्तार

तनाव कम होने की संभावना कम

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव समाप्‍त होने के बाद भी पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में सियासी जंग कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि चुनाव बाद सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का संकेत देकर दोनों पार्टी के नेताओं के बीच जारी कड़वाहट को कम करने की कोशिश की है, लेकिन मंगलवार को टीएमसी के दो विधायक और 50 से अधिक पार्षदों का भाजपा में शामिल होने से तनाव कम होने की गुंजाइश बहुत कम है।
खेलें पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

 

Hindi News / Political / भाजपा नेता राहुल सिन्‍हा का बड़ा बयान, एक साल के अंदर हो सकता है पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.