इन नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी दीपक प्रकाश की ओर से जारी एक अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार इन नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि सरयू राय मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में उन पर कार्रवाई होना तय माना जा रहा था।
हैदराबाद: पुलिस के हाथ लगा मौका-ए-वारदात का CCTV फुटेज, यहीं से हुआ था दिशा का अपहरण
प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड ईकाई के अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के निर्देशानुसार इन नेताओं पर पार्टी के खिलाफ काम करने के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
इन नेताओं पर हुई कार्रवाई—
दिल्ली: फिल्मिस्तान में 24 घंटे बाद फिर से लगी आग, धुआं निकलते देख मचा हड़कंपमहाराष्ट्र: औरंगाबाद में पेड़ कटान पर फडणवीस की पत्नी का शिवसेना पर तंज, बोली यह बात
गौरतलब है कि टिकट काटे जाने से नाराज पूर्व कैबिनेट मंत्री सरयू राय ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के लिखाफ मोर्चा खोल दिया और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
सरयू राय ने रघुवर को ही उनके टिकट काटे जाने का जिम्मेदार ठहराया था।