scriptदिल्ली: बीजेपी चुनाव घोषणापत्र समिति की बैठक जारी, राजनाथ कर रहे अध्यक्षता | BJP Election Manifesto Committee meeting chaired by Rajnath singh | Patrika News
राजनीति

दिल्ली: बीजेपी चुनाव घोषणापत्र समिति की बैठक जारी, राजनाथ कर रहे अध्यक्षता

भारतीय जनता पार्टी के चुनावी मैनिफेस्टो को लेकर बैठक चल रही है।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।
बैठक में भाजपा अपने संकल्प पत्र पर मंथन करेगी।
संकल्प पत्र में किन मुद्दों को शामिल किया जाए, इस पर विचार विमर्श किया जाएगा।

 

Mar 12, 2019 / 01:39 pm

Mohit sharma

news

दिल्ली: राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बीजेपी चुनाव घोषणापत्र समिति की बैठक

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 का कार्यक्रम जारी होते ही राजनीतिक दलों में हलचल पैदा हो गई है। प्रत्येक दल चुनाव को लेकर तैयारी की गई अपनी रणनीति की समीक्षा करने में जुटा है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी मैनिफेस्टो को लेकर बैठक बुलाई है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह के घर पर बैठक जारी है। राजनाथ सिंह बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। बैठक में भाजपा अपने संकल्प पत्र पर मंथन करेगी। संकल्प पत्र में किन मुद्दों को शामिल किया जाए, इस पर विचार विमर्श किया जाएगा।

वहीं, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव अराजकता और नरेंद्र मोदी के बीच है। जेटली ने कहा कि विपक्ष ने जिस महागठबंधन का वादा किया था, वह कई नेताओं वाले परस्पर विरोधी गठबंधनों में तब्दील हो गया है, जिसमें वे एक-दूसरे को मात देने का प्रयास कर रहे हैं। जेटली ने कहा कि अतीत में देखें तो इस तरह के गठबंधन से केवल अराजकता ही होती आई है। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि चुनाव स्पष्ट है, मोदी या अराजकता।

पुलवामा हमला: आतंकियों की साजिश डिकोड करने के लिए एफबीआई की मदद ले रही एनआईए

वित्त मंत्री ने कहा कि चुनाव में कई मुद्दों ने एजेंडे में अपनी जगह बना ली है लेकिन 2019 में सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा नेतृत्व का है, जहां पूर्ण स्पष्टता के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ‘प्रतिद्वंद्वियों के आत्म-विनाशकारी गठबंधन’ के खिलाफ एक विजेता के रूप में सामने आई है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के गठबंधन में नेतृत्व का मुद्दा एक अबूझ पहेली है।

Hindi News / Political / दिल्ली: बीजेपी चुनाव घोषणापत्र समिति की बैठक जारी, राजनाथ कर रहे अध्यक्षता

ट्रेंडिंग वीडियो