बता दें कि महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंधों की मांग को लेकर बुधवार को मुंबई ने मलिक का पुतला फूंका। यह प्रदर्शन मुंबई भाजपा अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा के नेतृत्व में हुआ। इस आंदोलन में नवाब मलिक को तत्काल मंत्री पद से हटाने की मांग की उठाई गई।
आंदोलन में मौजूद भाजपा नेताओं का कहना है कि पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंधों को उजागर किया है। बताया गया कि मंत्री पद पर रहते हुए मलिक ने अंडरवर्ल्ड के लोगों के साथ आर्थिक व्यवहार किया। यह राजनीतिक मर्यादाओं का पूरी तरह से उल्लंघन है। ऐसे में उन्होंने सभी जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से मुक्त किया जाना चाहिए। इसके साथ ही पूर्व सीएम फडणवीस द्वारा दिए गए सबूतों के आधार पर मलिक के खिलाफ निष्पक्ष जांच की जाए।