विधानसभा चुनावों के नजदीक आते है राजनीतिक दलों में उठा-पटक का दौर भी शुरू हो जाता है। कुछ ऐसा ही असर अब केरल में दिखाई दे रहा है। यहां भारतीय जनता पार्टी को चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है।
कांग्रेस को एक वर्ष में मिला इतने करोड़ रुपए का चंदा, जानिए किस दिग्गज वकील ने किया सबसे ज्यादा दान चुनावों से पहले नए गुट ने एमके नीलकंदन मास्टर के नेतृत्व में एक नई राजनीतिक पार्टी, भारतीय जन सेना (BJS) की घोषणा की है।
वहीं बीजेएस के कार्यकारी अध्यक्ष वी गोपाकुमार ने बीजेपी पर बड़ा आरोप भी लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी बीडीजेएस का इस्तेमाल राजनीतिक ‘टूल’ के तौर पर कर रही थी, जिसे अब नहीं होने दिया जाएगा।
यही नहीं गोपकुमार ने कहा, ‘हम एक मिनट के लिए भी एनडीए में नहीं रह सकते हैं क्योंकि हम इस साजिश से नाखुश हैं। यूडीएफ पर भरोसा
गोपकुमार ने कहा कि हमें यूडीएफ पर भरोसा है और बीजेएस पूरी तरह भरोसे से यूडीएफ के साथ काम करेगा।
उन्होंने कहा कि करीब 12 सामुदायिक संगठनों ने हमारे समर्थन की घोषणा की है।
गोपकुमार ने कहा कि हमें यूडीएफ पर भरोसा है और बीजेएस पूरी तरह भरोसे से यूडीएफ के साथ काम करेगा।
उन्होंने कहा कि करीब 12 सामुदायिक संगठनों ने हमारे समर्थन की घोषणा की है।
बीडीजेएस बीजेपी के लिए एक उपकरण के अलावा कुछ भी नहीं है। वे एक ऐसे संगठन में नहीं रह सकते हैं जो राज्य में राजनीतिक रूप से अप्रासंगिक हो गया है। यही वजह है कि नई पार्टी का गठन किया गया है।
हिंदू भक्तों को धोखा दे रही बीजेपी
बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाता हुए गोप कुमार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के लिए सीपीआईएम के साथ संबंध बना रही है जो हिंदू भक्तों के साथ धोखा है।
बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाता हुए गोप कुमार ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आने के लिए सीपीआईएम के साथ संबंध बना रही है जो हिंदू भक्तों के साथ धोखा है।
हमें विश्वास है कि यूडीएफ सत्ता में आने पर सबरीमाला मुद्दे पर अध्यादेश लाएगी। उन्होंने कहा कि एमके नीलकंदन मास्टर बीजेएस, नई पार्टी के अध्यक्ष होंगे। कोरोना संकट के बीच इन राज्यों में दोबारा खुलने जा रहे स्कूल, जानिए अब सरकार ने क्या जारी किए निर्देश
आपको बता दें कि केरल में 140 विधानसभा सीटें हैं और एक जून को पिनराई विजयन सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है। हालांकि चुनाव आयोग मार्च से अप्रैल के बीच ही केरल समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारी में जुटा है।