राजनीति

तेजस्वी का नीतीश पर हमला: कभी CAA का समर्थन तो कभी विरोध, दोहरे चरित्र के हैं धनी

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav ) ने CAA का समर्थन करने पर नीतीश कुमार को घेरा
कहा-नीतीश कुमार गिरगिटी अंदाज़ से कब हटने वाले हैं
दोहरे चरित्र के धनी हैं नीतीश कुमार

Jan 16, 2020 / 03:42 pm

Shivani Singh

नई दिल्ली। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर फिर से हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार के सीएम को प्रपंच, दुष्प्रचार, नदारद कार्यों के झूठे प्रचार में महारात हासिल है। वह जनता तो अपने बस में करने लिए रो नए-नए स्वांग रचते हैं।

यह भी पढ़ें

दिल्ली: द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर 50 वर्षीय व्यक्ति ने की आत्महत्या

बता दें कि तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक के बाद एक ट्वीट करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। सबसे पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘नीतीश कुमार गिरगिटी अंदाज़ से कब हटने वाले हैं? दोहरे चरित्र के धनी अब कहने लगे है कि NRC को बिहार में लागू नहीं करेंगे। तेजस्वी ने लिखा कि क्या नीतीश जी नहीं जानते कि जो उनके हाथ में था वहां तो उन्होंने CAA का खुले हाथों से समर्थन करके अपना असली संविधान विरोधी साम्प्रदायिक रंग दिखा ही दिया।’

 

https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1217708667505537024?ref_src=twsrc%5Etfw
दरअसल, नीतीश कुमार की पार्टी ने संसद के दोनों सदनोंमें CAA का समर्थन किया था। लेकिन अब ख़बर है कि वह इसे बिहार में लागू नहीं करेंगे।

तेजस्व ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘क्या नीतीश कुमार नहीं जानते कि इस बार NPR ही NRC की पहली सीढ़ी बनकर आया है, जिसकी बिहार में अधिसूचना वह ख़ुद जारी कर चुके है। क्या नीतीश यह भी नहीं जानते कि अमित शाह ने बार-बार कहा है कि NPR ही NRC का प्रथम चरण है और इससे उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर ही NRC होगा?’
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1217708915367923712?ref_src=twsrc%5Etfw
आरजेडी नेता ने आगे लिखा, ‘ऐसे सभी सवालों का नीतीश बाबू के पास जवाब तो है पर वह जनता को सच कहां बताने वाले हैं? दोहरे चरित्र को चरितार्थ करने वाले पल्टासन योग के खोजकर्ता ने अपने नेताओं व भाड़े के सिपहसालारों को CAA,NRC और NPR पर विरोधी सुर में बयानबाज़ी करने का आदेश दिया हुआ है।’

Hindi News / Political / तेजस्वी का नीतीश पर हमला: कभी CAA का समर्थन तो कभी विरोध, दोहरे चरित्र के हैं धनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.