सीसीटीवी फुटेज से हुआ रेप के झूठे आरोप का खुलासा, जबरन नहीं सहमति से बने थे दोनों के बीच संबंध
ट्वीट से मचा सियासी घमासान
पूर्व मंत्री तेज प्रताप के इस ट्वीट ने सियासी घमासान मचा दिया है। वहीं कुछ राजनीतिक जानकार उनके इस संकेत को आगामी आम चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। आपको बता दें कि तेजस्वी ने अपने छोटे भाई को अर्जुन के नाम से पुकारा है। यही नहीं इससे पहले भाजपा नेता शत्रुघन सिन्हा भी तेजस्वी को अर्जुन की संज्ञा दे चुके हैं। जानकारी के अनुसार तेजस्वी को अर्जुन और श्रीकृष्ण के पात्र में भारी निष्ठा है। यही कारण है कि वह गाहे—बगाहे श्रीकृष्ण के रूप में गायों के आसपास नजर आते हैं। वहीं, उनके इस टिवट के मायने निकाले जा रहे हैं कि तेजप्रताप अपने छोटे भाई तेजस्वी को सियासी उत्तरधिकारी सौंप के बाद विपक्षी उपहास से बचना चाहते हैं। इसके साथ ही वह साथ-साथ किंगमेकर की भूमिका में भी बने रहना चाहते हैं।
वीडियो में दिखा मुंबई में तेज बारिश का ऐसा नजारा, हालात बेकाबू होने से दो लोगों की मौत
अब तेज प्रताप ने ट्वीट से एक बात तो साफ हो गई है कि वह अपने छोटे भाई तेजस्वी को राजनीति में आगे बढ़ना चाहते है। जबकि द्वारका जाने की बात का मतलब उनके सियासी सन्यास से लगाया जा रहा है। यह उनके कहने का मतलब यह भी लगाया जा रहा है कि जिस तरह से भगवान श्रीकृष्ण मथुरा में कंस के वध के बाद द्वारका में जा बसे थे। उसी तरह वह भी सियासी मैदान छोड़ देना चाहते हैं।