राबड़ी देवी मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को विधान परिषद पहुंची थीं। इस दौरान RJD के नेताओं ने फूल देकर उनका स्वागत किया। राबड़ी देवी मीडिया से भी रू-ब-रू हुईं। जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव कहां हैं? इस पर झल्लाते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी आपके घर में ही हैं। इतना कहते ही राबड़ी देवी वहां से निकल गईं।
भाई वीरेन्द्र का बड़ा बयान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गायब होने को लेकर कई लोगों से सवाल किया गया। लेकिन, RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने जो कहा वो बेहद ही चौंकाने वाला था। भाई वीरेन्द्र ने कहा कि अगर तेजस्वी नहीं होंगे तो उनकी जगह कोई और संभालेगा।
विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि राजद तेजस्वी की गैर-मौजूदगी में भी मजबूती से अपनी बातों को उठाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि जल्द ही पता चल जाएगा कि तेजस्वी कहां हैं और वह जल्द ही सामने आएंगे।
RJD प्रवक्ता और राज्य सांसद मनोज झा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी विधानमंडल के सत्र में पहुंचेंगे। फिलहाल, विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी वहां मौजूद हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से तेजस्वी यादव गायब हैं। RJD के नेताओं से लगातार सवाल किया जा रहा है कि आखिर तेजस्वी कहां हैं? लेकिन, कोई भी नेता कुछ बताने को तैयार नहीं हैं। इतना ही नहीं कुछ नेताओं ने तो बिहार में तेजस्वी के गायब होने का पोस्टर तक लगा दिया था।