scriptबिहार: तेजस्वी के गायब होने वाले सवाल पर भड़कीं मां राबड़ी, RJD विधायक का बड़ा बयान | Bihar: Rabri Devi Angry On Questioning Related To Tejashwi Yadav | Patrika News
राजनीति

बिहार: तेजस्वी के गायब होने वाले सवाल पर भड़कीं मां राबड़ी, RJD विधायक का बड़ा बयान

RJD नेता Tejashwi Yadav नहीं पहुंचे बिहार विधानसभा
विधान परिषद पहुंची थी Rabri Devi
काफी समय से गायब हैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

Jun 28, 2019 / 01:24 pm

Kaushlendra Pathak

rabri devi

बिहार: तेजस्वी के गायब होने वाले सवाल पर भड़कीं मां राबड़ी, RJD विधायक का बड़ा बयान

नई दिल्ली। बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र ( Monsoon Session ) का आज से आगाज हो गया। लेकिन, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) अब भी नदारद हैं। हर तरफ यही चर्चा है कि आखिर तेजस्वी यादव कहां हैं? इस बाबत जब उनकी मां और RJD नेत्री राबड़ी देवी ( Rrabri Devi ) से सवाल किया गया तो वह मीडिया पर भड़क गईं।
राबड़ी देवी मानसून सत्र में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को विधान परिषद पहुंची थीं। इस दौरान RJD के नेताओं ने फूल देकर उनका स्वागत किया। राबड़ी देवी मीडिया से भी रू-ब-रू हुईं। जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव कहां हैं? इस पर झल्लाते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी आपके घर में ही हैं। इतना कहते ही राबड़ी देवी वहां से निकल गईं।
file photo
भाई वीरेन्द्र का बड़ा बयान

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के गायब होने को लेकर कई लोगों से सवाल किया गया। लेकिन, RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने जो कहा वो बेहद ही चौंकाने वाला था। भाई वीरेन्द्र ने कहा कि अगर तेजस्वी नहीं होंगे तो उनकी जगह कोई और संभालेगा।
विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा कि राजद तेजस्वी की गैर-मौजूदगी में भी मजबूती से अपनी बातों को उठाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि जल्द ही पता चल जाएगा कि तेजस्वी कहां हैं और वह जल्द ही सामने आएंगे।
bhi virendra
RJD प्रवक्ता और राज्य सांसद मनोज झा ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी विधानमंडल के सत्र में पहुंचेंगे। फिलहाल, विधानमंडल दल की नेता राबड़ी देवी वहां मौजूद हैं। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से तेजस्वी यादव गायब हैं। RJD के नेताओं से लगातार सवाल किया जा रहा है कि आखिर तेजस्वी कहां हैं? लेकिन, कोई भी नेता कुछ बताने को तैयार नहीं हैं। इतना ही नहीं कुछ नेताओं ने तो बिहार में तेजस्वी के गायब होने का पोस्टर तक लगा दिया था।

Hindi News / Political / बिहार: तेजस्वी के गायब होने वाले सवाल पर भड़कीं मां राबड़ी, RJD विधायक का बड़ा बयान

ट्रेंडिंग वीडियो