scriptबिहार: तेजप्रताप आज अपने विधानसभा क्षेत्र में करेंगे ‘सत्तू पार्टी’ | Bihar: Tej Pratap yadav will organize 'Sattu Party' | Patrika News
राजनीति

बिहार: तेजप्रताप आज अपने विधानसभा क्षेत्र में करेंगे ‘सत्तू पार्टी’

तेजप्रताप यादव आज अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में आज सत्तू पार्टी करेंगे। इस पार्टी का नाम ‘सत्तू विद तेजप्रताप’रखा गया है।

Jul 09, 2018 / 01:17 pm

Shivani Singh

sattu party

बिहार: तेजप्रताप आज अपने विधानसभा क्षेत्र में करेंगे ‘सत्तू पार्टी’

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने ट्वीट कर सत्तू पार्टी की घोषणा की है। वह सोमवार दोपहर के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ में सत्तू पार्टी करेंगे। बता दें कि इस कार्यक्रम का नाम ‘सत्तू विद तेजप्रताप’ रखा गया है। इस पार्टी में वह लोगों से मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी करेंगे।

तेज प्रताप की सत्तू पार्टी

तेजप्रताप ने सोमवार को कहा, ‘मैं आज से सत्तू पार्टी के कार्यक्रम की शुरुआत कर रहा हूं। इस दौरान लोगों से मुलाकात करूंगा। पहले इसका नाम ‘टी विद तेजप्रताप’ था जिसे हमने बदलकर ‘सत्तू विद तेजप्रताप’ कर दिया। ऐसा मैंने इसलिए किया क्योंकि सत्तू बिहार की धरोहर है।’

ट्वीट कर दी जानकारी

तेजप्रताप ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्वीट में भाजपा पर निशना साधते हुए कहा, ‘चाय और गाय की ओछी राजनीति आप करो। आप को मुबारक हो। हमें तो बस बहाना बनाकर जनसेवा करना है।’ बता दें कि तेजप्रताप दोपहर के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ के चेहर कला प्रखंड के करहटिया बुजुर्ग गांव पहुंचेंगे जहां वे सत्तू पार्टी विद तेजप्रताप में भाग लेंगे।

 

https://twitter.com/TejYadav14/status/1016033807894368256?ref_src=twsrc%5Etfw

चाय पर चर्चा की तर्ज पर सत्तू पार्टी

तेजप्रताप की सत्तू पार्टी को प्रधानमंत्री मोदी की चाय पर चर्चा की तरह देखा जा रहा है। ‘चाय पर चर्चा’ की तर्ज पर ही तेज प्रताप ‘सत्तू विद तेजप्रताप’ में लोगों से विभिन्न मुद्दो पर बात करेंगे। उनकी समस्याओं को सुनेंगे।

सत्तू के बहाने सियासत

बता दें कि सत्तू बिहार में काफी पसंद किया जाता है। यहां लोग सत्तू की बनी शर्बत से लेकर रोटी तक काफी चाव से खाते हैं। यही नहीं घर में किसी मेंहमान के आने पर सत्तू पानी में घोर कर शर्बत की तरह दिया जता है। इसलिए सत्तू को बिहार की धरोहर की तरह माना जाता है। यही वजह है कि तेजप्रताप ने सत्तू को प्रमुख्ता देते हुए इसके माध्यम से बिहार की जनता से और जुड़ने का सियासी दाव खेला है।

Hindi News / Political / बिहार: तेजप्रताप आज अपने विधानसभा क्षेत्र में करेंगे ‘सत्तू पार्टी’

ट्रेंडिंग वीडियो