राजनीति

बिहार: नीतीश के विधायक हुए तेजस्वी यादव की बेरोजगारी यात्रा के फैन

बिहार में नेता अपने फायदे को देखते हुए आलोचना और तारीफ करने लगे
जेडीयू के विधायकों ने तेजस्वी यादव के बेरोजगारी यात्रा की तारीफ की है

Feb 17, 2020 / 02:19 pm

Mohit sharma

तेजस्वी यादव

नई दिल्ली। बिहार में इस चुनावी वर्ष में नेता अब अपने फायदे को देखते हुए आलोचना और तारीफ करने लगे हैं। एक ओर जहां राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ( Tejaswi Prasad Yadav )
की बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर JDU प्रश्न खड़े कर रहा है, वहीं जद (यू) के विधान पार्षद जावेद कबाल अंसारी ( Javed Kabal Ansari ) और विधायक अमरनाथ गामी ( Amarnath gami ) ने तेजस्वी की यात्रा के निर्णय को सही करार देते हुए उनकी जमकर तारीफ की है।

बिहार में पोस्टर वार हुई तेज, तेजस्वी के ‘रथ’ को ‘राक्षस’ बताने वाले लगे बैनर

जद (यू) के विधान पार्षद जावेद इकबाल अंसारी ने तेजस्वी की तारीफ करते हुए सोमवार को कहा कि विपक्षी नेता ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ पर निकल रहे हैं, जो एक अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि पिछले 10-15 वर्षों में बेरोजगारी के कारण बिहार से युवाओं का पलायन बढ़ा है। यहां के लोग दूसरे राज्यों में काम करने के लिए जाते हैं, लेकिन वहां अपमानित होते हैं। जो भी नेता या शख्स इस समस्या और युवाओं के भविष्य के लिए सड़कों पर उतरता है, तो ऐसे में उसकी सराहना की जानी चाहिए।”

इंडियन एयरफोर्स को मिलेगी नई ताकत, बेड़े में शामिल होंगे 83 तेजस फाइटर जेट

जद (यू) के विधायक अमरनाथ गामी ने भी तेजस्वी की तारीफ की और कहा, “बिहार में बेरोजगारी की समस्या बड़ी समस्या है। आज दिल्ली चुनाव में भी वही लोग जो यहां रोजगार नहीं मिलने से दिल्ली गए हैं, ने वोट देकर आम आदमी पार्टी को सत्ता सौंपी, जबकि बिहार की पार्टियों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी की यह पहल स्वागतयोग्य है।

कोरोना वायरस से जीता भारत, केरल में तीनों मरीज के ठीक होने के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी

इस बीच, जद (यू) के दोनों नेताओं के पार्टी विरोधी बयान पर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जिनकी जमीन खिसक गई है, वह निजी तौर पर किसी की तारीफ करें, ये सब अपना प्रचार पाने के लिए किया जाता है। जिसे जो करना हो करे, ऐसे लोग अपना आधार कमजोर कर रहे हैं। इससे पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। उल्लेखनीय है कि राजद नेता तेजस्वी यादव 23 फरवरी से राज्य में ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ पर निकलने वाले हैं। इस यात्रा को लेकर जद (यू) तेजस्वी और राजद पर लगातार निशाना साध रहा है।

Hindi News / Political / बिहार: नीतीश के विधायक हुए तेजस्वी यादव की बेरोजगारी यात्रा के फैन

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.