अब बिहार सरकार ( Bihar Government ) में सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने भी ईसी को खत लिखकर कोरोना वायरस ( Coronavirus ) और बाढ़ के प्रकोप को देखते हुए इसे कुछ समय के लिए टालने की मांग की है।
Ram Mandir Bhoomi Poojan : अयोध्या में पीएम मोदी के आसपास होगा कोरोना निगेटिव जवानों का घेरा , जानिए क्यों? खास बात ये है कि लोक जन शक्ति पार्टी बिहार में सरकार में शामिल है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ( NDA ) का हिस्सा है। इसके बावजूद एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ( LJP Chief Chirag Paswan) ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर साफ कर दिया है कि चुनाव के मुद्दे पर उनकी पार्टी का बीजेपी और जेडीयू के साथ मतभेद है।
लोक जन शक्ति पार्टी ने चुनाव आयोग से कहा है कि अक्टूबर-नवंबर तक कोविद-19 महामारी ( Coronavirus Pandemic ) के अधिक गंभीर होने की आशंका है। इसलिए तय समय से चुनाव कराने से बिहार में लोगों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा।
चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ( ICMR ) के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस समय चुनाव कराना बहुत कठिन होगा। राज्य के 38 में से करीब 13 जिले बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हैं।
Covid-19 : दिल्ली में आज से Sero survey का दूसरा चरण शुरू, जानिए क्यों पड़ी इसकी जरूरत? एलजेपी प्रमुख ने कहा है कि निष्पक्ष चुनाव कराना जरूरी है। इसके लिए बड़ी आबादी को खतरे में डालना उचित नहीं होगा। बिहार में कोरोना वायरस महामारी से 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में चुनाव कराना लोगों को सरासर मौत के मुंह में धकेलना होगा।