Indian Navy के बेड़े में शामिल स्वदेशी INS कवरत्ती, दुश्मन को ऐसे देती है जवाब
इनकम टैक्स विभाग की टीम ने रुपयों के साथ ही एक शख्स को भी हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान टीम को बताया कि पैसा पटना में किसी को दिया जाना था। इनकम टैक्स की टीम ने इस संबंध में कांग्रेस से इस पूरे मामले में जवाब मांगा है। आईटी ने कांग्रेस से पूछा है कि फंड सोर्स किया हैऔर किस नेता ने पकड़े गए शख्स को पैसा दिया। वहीं, कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने इनकम टैक्स विभाग पर निशाना साधा है। गोहिल ने कहा कि कांग्रेस कार्यायल परिसर के बाहर एक गाड़ी से पैसे मिलने के बाद इनकम टैक्स की टीम ने नोटिस दिया है। परिसर के अंदर पैसा बरामद नहीं हुआ है. हम सहयोग करेंगे।
India के गलत मानचित्र को लेकर फंसा Twitter, सरकार ने दी चेतावनी
कांग्रेस नेता ने विभाग पर हमला बोलते हुए कहा कि रक्सौल से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के पास से 22 किलो सोना, 2.5 किलो चांदी मिली फिर टीम वहां क्यों नहीं जा रहा है। इस घटना के बाद देश की राजनीति काफी गरमा गई है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है कि सरकार बनने से पहले ही महागठंधन के नेताओं ने लूटपाट शुरू कर दी है।