महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को बढ़ते मिलने ही बड़ी संख्या में समर्थक उनके और राबड़ी देवी के आवास के बाहर एकत्र होने लगे। यही नहीं अपने चहीते नेता की जीत के लिए कुछ समर्थक साथ में बड़ी-बड़ी मछली भी ले आए। दरअसल मछली को शुभ संकेत माना जाता है। लोगों का मानना है कि मछली विष्णु का अवतार है और ऐसे में इस टोटके के लिए तेजस्वी के समर्थक चाहते हैं कि उनकी जीत सुनिश्चित हो जाए।
हथुआ विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी राजेश कुमार सुबह 4 बजे उठकर स्नान करने के बाद गांव के शिवमंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी जीत के लिए भोले बाबा का आशीर्वाद मांगा।
बिहार में ही चुनाव परिणामों के बीच बीजेपी के नेता बजरंगबली की शरण में पहुंच गए। इन नेताओं और उनके समर्थकों को उम्मीद है हनुमान उनको आशीर्वाद देंगे और उनकी जीत सुनिश्चित होगी।
यूपी में भी उपचुनाव के नजीतों से पहले प्रत्याशियों ने भगवान के मंदिर में माथा टेका। बीजेपी नेता मोनू पांडे ने बताया कि उपचुनावों में बीजेपी की जीत के लिए पूजा अर्चना की।