RJD की बड़ी कार्रवाई पहले चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ है। RJD ने अचानक अपने 23 बागी नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के आदेश पर हुई है। आरजेडी ने जिन नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया है, उनमें श्रीकांत यादव कमरा, मोहम्मद हसन अंसारी, देवेंद्र यादव, छेदीलाल राम , लालबाबू यादव, हसन अंसारी, देवेंद्र यादव, मुख्तार यादव, मोहित यादव, अब्दुल हसीम ,निशा शालिनी, रोहित राज, अनिरुद्ध भगत, मोहम्मद जफर उल हुदा, कौशल प्रताप सिंह समेत कई और नेताओं के नाम शामिल हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी राजद अपने कई नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर चुका है। इतना ही नहीं बीजेपी और जेडीयू भी पार्टी विरोध काम करने पर अपने कई नेताओं को निष्कासित कर चुके हैं।