अपने गृह क्षेत्र में हारे ‘नीतीश’ जानकारी के मुताबिक, बख्तियारपुर से आरजेडी उम्मीदवार अनिरूद्ध कुमार ने जीत हासिल की है। अनिरूद्ध कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के उम्मीदवार रणविजय सिंह को करारी शिकस्त दी है। अनिरूद्ध कुमार को 44,582 वोट मिले हैं। जबकि, बीजेपी प्रत्याशी रणविजय सिंह को 36, 590 वोट मिले हैं। इस सीट पर एक और दिलचस्प मामला ये रहा है कि तीसरे पायदना पर NOTA है। 2037 लोगों ने नोटा का बटन दबाया है। अब देखना ये है कि बिहार में एक बार फिर किसकी सरकार बनती है।