पढ़ें- Bihar Election: तीसरे चरण में मिथिलांचल, सीमांचल के साथ कोसी की निर्णायक भूमिका, ये है जाति समीकरण नीरज कुमार ने तेजस्वी पर साधा निशाना नीरज कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘वो बिहार नहीं चारागाह चाहते हैं, जंगलराज के युवराज तेजस्वी यादव, फिर जंगलराज चाहते हैं, लूट-खसोट की बयार चाहते हैं, सुशासन नहीं दुःशासन राज चाहते हैं, 9वीं फेल ने क्या तरकीब अपनाया, उड़नखटोले के माफिक युवाओं को नचाया, बेशर्म, बेअदब सम्मान मांगते हैं, जंगलराज के युवराज बिहार मांगते हैं।’ दूसरे ट्वीट में नीरज कुमार ने लिखा, ‘तुम तो ठहरे कलाकार, साथ क्या निभाओगे चुनाव बाद बँगले में बन्द हो जाओगे, एक बार बँगले में, क्या नौटंकी तुमने की थी टेक-टेक, री टेक से गुरु दक्षिणा क्या खूब दी थी, सपना फर्स्ट बनने का, ट्रेलर खूब दिखाया है तुम तो ठहरे कलाकार, साथ क्या निभाओगे, चुनाव बाद बँगले में तुम तो बन्द हो जाओगे।’
JDU नेता ने किए कई ट्वीट वहीं, एक अन्य ट्वीट में जेडीयू नेता ने लिखा, ‘शराबबंदी इन्हें रास नहीं आता, विकास तो कतई नहीं सुहाता, आतंक के बॉर्डर पर बैठे युवराज को, लॉ एंड आर्डर तनिक नहीं बुझाता, हवस का आरोपी है पी.ए. इनका,
जैसे मुकुट का मणि जैसा।’ इसके अलावा नीरज कुमार ने राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव को लेकर कहा कि कैदी नंबर 3351 आदतन अपराधी है, बेल पर सुनवाई न्यायिक प्रक्रिया है, लेकिन लालू यादव किसी आंदोलन में जेल नहीं गए थे, भ्रष्टाचार के आरोप में लालू जेल में हैं और वे आदतन अपराधी हैं, लालू पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है।’ गौरतलब है कि बिहार में इस बार काफी सियासी उठापटक देखने को मिला है और कई नेता भी पार्टी बदल चुके हैं और गठबंधन में काफी उलटफेर हुआ है।
जैसे मुकुट का मणि जैसा।’ इसके अलावा नीरज कुमार ने राजद सुप्रीम लालू प्रसाद यादव को लेकर कहा कि कैदी नंबर 3351 आदतन अपराधी है, बेल पर सुनवाई न्यायिक प्रक्रिया है, लेकिन लालू यादव किसी आंदोलन में जेल नहीं गए थे, भ्रष्टाचार के आरोप में लालू जेल में हैं और वे आदतन अपराधी हैं, लालू पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त है।’ गौरतलब है कि बिहार में इस बार काफी सियासी उठापटक देखने को मिला है और कई नेता भी पार्टी बदल चुके हैं और गठबंधन में काफी उलटफेर हुआ है।