Corona Vaccine को लेकर आई अच्छी खबर, रूसी दवाई का दूसरे व तीसरे चरण का ट्रायल होगा शुरू
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होने को लेकर एक न्यूज चैनल से बात कर रहे चिराग पासवान ने कहा कि पापा ने कहा था कि अकेले जाने से तुम घबरा क्यों रहे हो। देखों 2005 में मुझे किसी बात का कोई डर नहीं था और मैं अकेले गया। इसलिए तुम भी मत डरो, अभी तक यंग हो। ऐसे में क्यों बार—बार बैठकें कर अपने आप को परेशान कर रहे हो। चिराग पासवान ने बताया कि राजग से अलग होने से पहले हम लगातार संसदीय बोर्ड की बैठकें कर रहे थे। चिराग ने कहा कि पापा कहा करते थे, अगर तुम सही हो तो अकेले चलने से मत डरो। अपने आप पर विश्वास रखो। कल के दिन मन में कोई पछतावा नहीं होना चाहिए। तुम्हे अगर लग रहा है कि कोई फैसला लेना चाहिए तो तुरंत लो।
Nitin Gadkari ने Uddhav Thackeray को बताया महाराष्ट्र में बाढ़ और सूखे से निपटने का फॉर्मूला
न्यूज चैनल से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि मुझे बिल्कुल साफ-साफ याद है कि उस दिन जब पापा वेंटिलेटर पर थे और मुझे राजग के साथ रहने या अलग होने का निर्णय लेना था, तो मैं बहुत परेशाना था। पापा से भी बात नहीं हो पा रही थी। ऐसे में मुझे कतई समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए। तब मां ने कहा कि तुम पापा के पास जाओ और उनसे सारी बातें शेयर करो। वो तुम्हे सुनेंगे और समझेंगे।