Delhi Government का Private Hospitals पर शिकंजा, अब Corona के मरीजों के इलाज को नहीं कर सकेंगे इनकार
आपको बता दें कि भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव ( Bihar Assembly Election ) और मध्य प्रदेश के उप विधानसभा चुनाव ( Madhya Pradesh By Elections ) पर फोकस कर दिया है। अभी जमीनी प्रचार अभियान संभव नहीं है तो पार्टी ने वर्चुअल प्रचार अभियान ( Virtual Election Campaign ) के जरिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार ( Election Campaign )करने की योजना बनाई है। स्मार्ट टीवी, लैपटॉप समेत तमाम हाईटेक माध्यमों के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने के प्रस्ताव को पार्टी हाईकमान ने हरी झंडी दे दी है।
आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शाह के संबोधन को पहुंचाने के लिए राज्य ईकाई को जिम्मेदारी दी है। वहीं, इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या से छुटकारा पहुंचाने के लिए बड़े हॉल में बड़े स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी लगाए गए हैं। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंस्टिंग का पालन करने को कभी कहा गया है। सोशल मीडिया बीजेपी फॉर बिहार लाइव के माध्यम से 72 हजार बूथों के अलावा 45 जिलों के 9547 शक्ति केंद्र 1099 मंडलों में अमित शाह की रैली को भाजपा कार्यकर्ता सुनेंगे।