Bihar Election: पहली बार बिहार में घर बैठे वोट दे सकेंगे ये मतदाता
बिहार चुनाव ( Bihar Election ) में पहली बार चुनाव आयोग ने लिया यह बड़ा फैसला।
बिहार विधानसभा चुनाव में 80 साल से अधिक आयु के वोटर्स डाल सकेंगे पोस्टल बैलेट।
दिव्यांग मतदाताओं को भी मिलेगा घर बैठे डाक से अपना मत भेजने का मौका।
Bihar Election: Mathematics of seats in Bihar Election
नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव ( Bihar Election ) में भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया है। प्रदेश में पहली बार ऐसा होगा कि चुनाव में 80 वर्ष से अधिक आयु वाले और दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी श्रेणी) मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से अपने मतदान की सुविधा देने की इजाजत दी गई है। निर्वाचन आयोग का ये फैसला 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों में आयोजित किए जाने वाले पहले चरण के मतदान की नामांकन प्रक्रिया से पहले आया है।
निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया कि चुनाव में लगे बूथ स्तर के अधिकारी (बीएलओ) इस काम के लिए अगले 2 चरणों में बिहार के करीब 12 लाख वोटर्स के घरों का दौरा करेंगे।
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, “पहले चरण के लिए 52 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने पोस्टल बैलट के जरिये अपना वोट देने का विकल्प चुना है। इन सभी मतदाताओं को पूर्व-सूचित तिथि (डाक) पर रिटर्निग अधिकारियों (आरओ) द्वारा उचित सुरक्षा के साथ पोस्टल बैलट मुहैया कराए जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाएगी।”
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में 3 चरण का मतदान होगा। इसमें 71 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, 94 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर और 78 सीटों के लिए तीसरे व अंतिम चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा। जबकि आयोग द्वारा 10 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।