India में Coronavirus से निपटने की जगी उम्मीद, Rohtak में 3 लोगों को दी गई Indigenous vaccine
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस हिसाब से बिहार में मामले बढ़ रहे हैं, उससे इस बात की प्रबल संभावना है की बिहार कोरोना का ‘नेशनल हॉटस्पॉट’ ही नहीं बल्कि ‘ग्लोबल हॉटस्पॉट’ बनने की ओर अग्रसर है। तेजस्वी ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से तीन ट्वीट कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “पिछले एक हफ्ते में कम जांच के बावजूद प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा नए केस रिपोर्ट हो रहें हैं। 11-17 जुलाई के आंकड़ों को देखें तो केस पॉजिटिविटी रेट 13 प्रतिशत है जो की देश में सबसे ज्यादा है। यह इस बात का इशारा करता है की संक्रमण के फैलाव के अनुपात में बिहार में जांच कहीं भी नहीं है।”
Delhi minority commission की रिपोर्ट पर बोले Sanjay Singh- BJP ने दिल्ली में हिंसा भड़काई
वहीं, लोकजन शक्ति पार्टी के मुखिया और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने भी बिहार में कोरोना की स्थिति पर चिंता जताई है। चिराग पासवान ने बिना नाम लिए नीतीश सरकार पर निशाना साधा। चिराग ने बिहार में कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार के हस्तक्षेप का स्वागत किया। लोजपा नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहते हुए नीतीश सरकार को कोरोना से निपटने में फेल बताया। चिराग पासवान ने इसको लेकर एक ट्वीट भी किया। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि “कोरोना को बिहार में नियंत्रण में लाने के लिए व बिहारीयों को इस महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाने के लिए केंद्र सरकार ने जो टीम बिहार भेजना निर्णय लिया है उसके लिए आदरणीय प्रधान मंत्री और केंद्र सरकार को धन्यवाद”।
life imprisonment के दोषियों की 14 साल से पहले रिहाई के राज्य के अधिकार पर विचार करेगा Supreme Court
Rahul Gandhi ने समझाया, China ने Ladakh में घुसपैठ के लिए यह समय क्यों चुना?
चिराग ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि बिहार में जिस प्रकार कोरोना ने अपने पैर पसारें है और जैसे विस्फोटक हालात बनते जा रहे थे यह बिहारीयों के लिए यकीनन चिंता का विषय था जिसको ध्यान में रखते हुए बिहार में केंद्र सरकार के तरफ से कोरोना से बचाव के लिए एक टीम भेजने का निर्णय लिए है जिससे हालात को क़ाबू में लाया जा सके।