राजनीति

नीतीश कुमार आज करेंगे ममता-अखिलेश से मुलाकात, पीएम की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा संभव

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर सकते हैं। इस बैठक को अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले महागठबंधन की नींव रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

Apr 24, 2023 / 10:11 am

Shaitan Prajapat

nitish kumar to meet mamata banerjee and akhilesh yadav

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ विपक्षी ताकतों को एकजुट करने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में आज नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करने जा रहे है। 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर नीतीश के साथ इन दो बड़े नेताओं की मुलाकात को सियासी तौर पर अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि विपक्ष के इन बड़े नेताओं के साथ नीतीश कुमार की डील पर सहमति बन सकती है।


PM उम्मीदवारी पर हो सकती है चर्चा

बिहार सीएम नीतीश कुमार का आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मिलने का कार्यक्रम है। अखिलेश यादव के साथ नीतीश कुमार की बैठक में तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे। इसके अलावा कोलकाता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बातचीत करेंगे। चर्चा है कि ममता और अखिलेश से मुलाकात कर नीतीश कुमार विपक्षी एकता का प्रयास करेंगे। इस दौरान विपक्ष की तरफ से प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

बंद कमरे में बनेगी रणनीति

पहले खबरें आ रहीं थीं कि नीतीश कुमार 25 अप्रैल को ममता बनर्जी से मिलेंगे। लेकिन नीतीश कुमार के आज ही सचिवालय ‘नबन्ना’ में उनके कार्यालय में ममता बनर्जी से मुलाकात करे सकते है। माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा से लड़ने की रणनीति बनाने के लिए दोनों नेताओं के एक बंद कमरे में बैठक करने की संभावना है। इस बैठक को अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले महागठबंधन की नींव रखने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें

नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी को लेकर घमासान, BJP ने कहा- बिहार जल रहा है और CM पार्टी दे रहे



12 अप्रैल को भी हुई थी बैठक

आपको बता दें कि नीतीश कुमार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकजुटता का आह्वान कर चुके हैं। दिल्ली में 12 अप्रैल को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी। तब सीएम ने कहा थी कि उनकी रणनीति क्षेत्रीय पार्टी को अधिक से अधिक एकसाथ लाने की है। आने वाले दिनों में मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष मजबूत हो सके।

यह भी पढ़ें

कोरोनावायरस पर बिहार सीएम नीतीश कुमार क्या बोले, See Video




Hindi News / Political / नीतीश कुमार आज करेंगे ममता-अखिलेश से मुलाकात, पीएम की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा संभव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.