राजनीति

पीएम मोदी के बयान पर नीतीश कुमार का पलटवार, बोले- केंद्र में बैठे लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देता

वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हलचलें अभी से तेज हो गई हैं। पीएम उम्मीदवार की रेस में बार-बार नाम आने के बाद अब नीतीश कुमार पीएम मोदी पर सीधे तौर पर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा।

Sep 02, 2022 / 12:52 pm

धीरज शर्मा

Bihar CM Nitish Kumar Reply On PM Narendra Modi Statement Over Corruption

लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। हाल में बिहार में हुए सियासी घटनाक्रम के दौरान बार-बार ये बात सामने आ रही थी कि, नीतीश कुमार आगामी लोकसभा चुनाव में पीएम कैंडिडेट बन सकते हैं। हालांकि नीतीश कुमार ने इस बात को नकार दिया था। लेकिन पीएम मोदी के बयानों पर उनका पलटवार ये बता रहा है कि, उनकी नजरें केंद्र पर टिकी हैं। इसी कड़ी में नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के उस बयान पर तीखा पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने भ्रष्टाचारियों के बचाने की बात कही थी। नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र में कोई है, वह क्या बोलता है, हम उस पर ध्यान नहीं देते।
यही नहीं नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, हम भ्रष्टाचारियों को नहीं बचा रहे हैं। बल्कि जो इधर, उधर के राज्यों में लाने ले जाने का काम हो रहा है, उसे लेकर पीएम मोदी को खुद ही इस बारे में सोचना चाहिए।

बिहार सीएम ने केंद्र को घेरते हुए कहा कि, कौन क्या बोलता है अपना बोले, हमको क्या मतलब। वहीं मीडिया की ओर से पूछे गए एक सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि, प्रधानमंत्री ही हैं तो सब जगह जा ही न सकते हैं।

यह भी पढ़ें – जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, ‘सरदार पटेल के वक्त हुई चूक न दोहराएं, अब नीतीश को PM बनाएं’

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
फिर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ की
नीतीश कुमार ने एक बार फिर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तारीफ की। जब अटल बिहारी वाजपेयी थे तब उनके साथ काम करने का मौका मिला। किस तरह काम किए और किस तरह से उन्होंने सब लोगों का ख्याल रखा।

भ्रष्टाचार को लेकर क्या बोले थे पीएम मोदी
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केरल दौरे के बीच भ्रष्टाचार को लेकर कई बातें कहीं। उन्होंने कहा कि, देश में भ्रष्टाचारी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की वजह से राष्ट्रीय राजनीति में नया ध्रुवीकरण हुआ है।

कुछ राजनीतिक समूह भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे लोगों को बचाने के लिए खुलेआम एक गुट में संगठित होने की कोशिश कर रहे हैं।
दरअसल पीएम मोदी का बयान ऐसे वक्त पर आया जब कई राजनीतिक दल भ्रष्टाचार के नाम पर राष्ट्रीय एजेंसियों की ओर से की जा रही कार्रवाई को गलत बता रहे हैं। दलों का आरोप है कि ये सब केंद्र के इशारे पर हो रहा है और जो केंद्र की बात नहीं मान रहा उनके खिलाफ झूठे केस लगाकर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें – अपहरण के आरोपी बिहार के मंत्री कार्तिकेय सिंह ने दिया इस्तीफा, सुबह ही छिना गया था कानून मंत्रालय

Hindi News / Political / पीएम मोदी के बयान पर नीतीश कुमार का पलटवार, बोले- केंद्र में बैठे लोगों की बातों पर ध्यान नहीं देता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.