आपको बता दें कि पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है। सभी मतदान बूथों के 100 मीटर परिधि में धारा-144 लागू कर दिया गई है। वहीं राजद लगातार इस चुनाव में वादा कर रही है कि वे सत्ता में आती है तो पहली कैबिनेट मीटिंग में 10 लाख नौकरियों को हरी झंडी दी जाएगी। अपने घोषणा पत्र में भी राजद ने इस मुद्दे को सबसे ऊपर रखा है।
पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में बढ़ी सर्दी, जानें कहां पर शून्य से नीचे पहुंचा पारा इस बार राजद ने लालू यादव की बजाए तेजस्वी के चेहरे को प्राथमिकता देते हुए युवाओं को लुभाने की कोशिश की है। ऐसे में तेजस्वी का नौकरी संवाद भी काफी अहम माना जा रहा है।