ऐसे में एलजेपी और जेडीयू के बीच तल्खियां बढ़ती जा रही हैं। अब जो बात सामने आ रही वो ये कि जेडीयू सीट बंटवारे को लेकर एलजेपी से बात करने के तक के मूड में नहीं है। सीटों की बंटवारे के लिए जेडीयू ने सहयोगी पार्टी बीजेपी को जिम्मेदारी सौंपी है।
टाइम मैगजीन ने दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में किया पीएम मोदी को शामिल, फिर ऐसे साधा निशाना बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में बड़ी खटपट नजर आ रही है। लोक जनशक्ति पार्टी और जेडीयू के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में जेडीयू के दो बड़े नेताओं ललन सिंह और आरसीपी सिंह ने बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की है।
खास बात यह है कि इन तीनों के बीच हुई मुकलाकात में बिहार में होने वाला चुनावों को लेकर सीट बंटवारे पर चर्चा हुई है। इस चर्चा में जेडीयू के दोनों ही नेताओं सीट बंटवारे को लेकर एलजेपी से बात ना करने की इच्छा तो जाहिर की ही साथ ही बीजेपी को इस सीट बंटवारे की जिम्मेदारी दे डाली है।
इसलिए चिराग से नाराजगी
इससे साफ है जेडीयू-एलजेपी के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। चिराग पासवान लगातार सीएम नीतीश कुमार समेत जेडीयू के दिग्गज नेताओं पर तीखे हमले कर रहे हैं। लोजपा यहां तक कह चुकी है कि विधानसभा चुनाव में जेडीयू उम्मीदवारों के खिलाफ अपना कैंडिडेट उतार सकती है। चिराग और एलजेपी की ओर से आ रहे ऐसे बयान जेडीयू को नहीं जंच रहे।
इसके साथ ही विधानसभा चुनाव लड़ने जैसे बयानों से भी जेडीयू नाराज है। पार्टी का मानना है इस तरह के बयानों से जनता के बीच सही संदेश नहीं जाएगा। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा ने बिहार की 143 सीटों पर अपनी तैयारी होने का दावा किया।
मुंबई में बारिश ने तोड़ा 26 वर्ष पुराना रिकॉर्ड, जानें कोरोना संकट के बीच बीएमसी ने क्या उठाया बड़ा कदम बीजेपी को भरोसा सब ठीक होगाउधर भारतीय जनता पार्टी को भरोसा है कि चुनाव से पहले जेडीयू और एलजेपी के बीच चल रहा घमासान ठीक हो जाएगा। बीजेपी नेताओं को भरोसा है कि एनडीए मिलकर इस चुनाव को लड़ेगी और जीतेगी।