महाराष्ट्र एनडीए में फंसा पेच, किरीट सोमैया का विरोध जारी, सुनील राउत ने कहा- ‘मैं लडूंगा चुनाव’ तैयारियों का लिया जायजा
अमित शाह की चुनावी जनसभा औरंगाबाद के गांधी मैदान में होगी। जनसभा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रैली से पहले सदर एसडीओ प्रदीप कुमार, एएसपी अभियान राजेश कुमार और एसडीपीओ अनुप कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सभा स्थल पर बड़ी संख्या में भाजप कार्यकर्ता भी मौजूद थे। रैली की सुरक्षा को लेकर सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शाह की सभा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्पेशल ब्रांच की टीम के अधिकारी भी सभास्थल पहुंचकर चप्पे-चप्पे की गहनता से जांच कर रहे हैं।
अमित शाह की चुनावी जनसभा औरंगाबाद के गांधी मैदान में होगी। जनसभा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रैली से पहले सदर एसडीओ प्रदीप कुमार, एएसपी अभियान राजेश कुमार और एसडीपीओ अनुप कुमार ने गांधी मैदान पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान सभा स्थल पर बड़ी संख्या में भाजप कार्यकर्ता भी मौजूद थे। रैली की सुरक्षा को लेकर सदर एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शाह की सभा को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। स्पेशल ब्रांच की टीम के अधिकारी भी सभास्थल पहुंचकर चप्पे-चप्पे की गहनता से जांच कर रहे हैं।
सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘फ्लॉप फिल्मों के फ्लॉप एक्टर हैं’ आपको बता दें कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटों पर 7 चरणों में मतदान होंगे। बिहार में सभी सात चरणों में मतदान होना है। यहां पर गठबंधन फार्मूले के मुताबिक भाजपा 17, जेडीयू 17 और लोजप छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। एनडीए गठबंधन का लक्ष्य 2014 से ज्यादा सीटें जीतने का रखा है।