
शहर के कई इलाकों की नालियां पूरी तरह जाम हो जाने से सड़कों पर पानी भर गया। भारी बारिश को देखते हुए भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने कई इलाकों का निरीक्षण किया।

लहरपुर में नाला उफान पर हैं। घरों में पानी घुसा हुआ है, निगम के सीवेज प्रभारी अशरफ ने अपना मोबाइल नम्बर बंद कर लिया है। एक घंटे पहले रहवासी किरण ने शिकायत दर्ज कराई, अब तक कोई सीवेज का पानी निकालने नहीं पहुंचा।

राजधानी के कोलार, अशोकानगर, भीमनगर और कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। वहीं दानिश नगर एमपीनगर जैसे इलाकों की नालियां जाम होने से सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा है। लगातार 10 घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने नगर निगम की पोल खोली दी है।

भोपाल नगर निगम नाली, स्वच्छता को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहा था। लेकिन बारिश आते ही कई इलाकों की सड़क, नालियां और सीवेज ने निगम की पोल खोल दी। बारिश के पहले निगम ने इन सभी को ठीक करने का दावा किया था। लेकिन बारिश में कई इलाकों के नालियां और सिवेज से निकलने वाला पानी जाम हो गया।