14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 घंटे लगातार बारिश से पानी-पानी हुई MP की राजधानी

bhopal heavy rain - 12 घंटे लगातार बारिश से पानी-पानी हुई MP की राजधानी

2 min read
Google source verification
bhopal heavy rain

शहर के कई इलाकों की नालियां पूरी तरह जाम हो जाने से सड़कों पर पानी भर गया। भारी बारिश को देखते हुए भोपाल महापौर आलोक शर्मा ने कई इलाकों का निरीक्षण किया।

bhopal heavy rain

लहरपुर में नाला उफान पर हैं। घरों में पानी घुसा हुआ है, निगम के सीवेज प्रभारी अशरफ ने अपना मोबाइल नम्बर बंद कर लिया है। एक घंटे पहले रहवासी किरण ने शिकायत दर्ज कराई, अब तक कोई सीवेज का पानी निकालने नहीं पहुंचा।

bhopal heavy rain

राजधानी के कोलार, अशोकानगर, भीमनगर और कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। वहीं दानिश नगर एमपीनगर जैसे इलाकों की नालियां जाम होने से सड़कों के ऊपर से पानी बह रहा है। लगातार 10 घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने नगर निगम की पोल खोली दी है।

भोपाल नगर निगम नाली, स्वच्छता को लेकर अपनी पीठ थपथपा रहा था। लेकिन बारिश आते ही कई इलाकों की सड़क, नालियां और सीवेज ने निगम की पोल खोल दी। बारिश के पहले निगम ने इन सभी को ठीक करने का दावा किया था। लेकिन बारिश में कई इलाकों के नालियां और सिवेज से निकलने वाला पानी जाम हो गया।