राजनीति

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर बीजेपी नेता का बयान, 200 रुपए होने पर मिलेगी बाइक्स पर ट्रिपलिंग की अनुमति

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच असम भाजपा अध्यक्ष भाबेश कलिता ने अजीबो-गरीब बयान दिया है। भाबेश कलिता का कहना है कि राज्य में पेट्रोल 200 रुपए लीटर होने पर बाइक पर ट्रिपिलिंग की अनुमति मिलेगी।

Oct 19, 2021 / 08:39 pm

Nitin Singh

bhabesh kalita says people can tripling on bike when petrol will 200rs

नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इससे आमजन काफी परेशान है। वहीं विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है। अब सरकार को बढ़ती कीमतों पर सफाई देने में मुश्किलें हो रही हैं। इसके चलते बीजेपी नेता आए दिन अजीबो-गरीब बयान दे रहे हैं। अब असम भाजपा अध्यक्ष भाबेश कलिता ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर ऐसा बयान दिया, जिसके चलते उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
बाइक पर ट्रिपलिंग की अनुमति मिलेगी
दरअसल, राज्य में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सफाई देते हुए भाजपा नेता ने कहा कि पेट्रोल की कीमत 200 रुपए प्रति लीटर तक जाने पर दोपहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग की अनुमति दी जाएगी। भापजा अध्यक्ष ने यह भी कहा कि इसके लिए आपको सरकार से अनुमति लेनी होगी। जानकारी के मुताबिक उन्होंने निचले असम के तामूलपुर में एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए यह बयान दिया है।
अब भाजपा अध्यक्ष भाबेश कलिता के इस बयान पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस नेता बोबीता शर्मा ने बीजेपी नेता के इस बयान पर आश्चर्य जताया है। उन्होंने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है। राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा के अध्यक्ष भाबेश कलिता इस तरह के अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं। वजह कुछ भी हो लेकिन आज बढ़ती कीमतों से जनता परेशान है। हमारी सरकार में ईंधन के लिए आमजन की जेब पर इतना भार कभी नहीं डाला गया।
यह भी पढ़ें

राहुल गांधी पर भाजपा नेता के विवादित बयान से मच गया बवाल

इसके साथ ही कांग्रेस पीएम मोदी पर भी हमलावर है। कांग्रेस नेता ने लोगों को पीएम मोदी के अच्छे दिन वाले नारे याद दिलाए और कहा क्या इन्ही अच्छे दिनों के लिए आपने भाजपा को सत्ता सौंपी थी। हमारी सरकार में बीजेपी नेता गैस सिलेंडर के साथ बैठकर और प्याज की माला पहनकर प्रदर्शन करते थे। वहीं जब आज मंहगाई आसमान छू रही तो सरकार ने आंखों पर पट्टी बांध ली है और नेता इस तरह के बेतुके बयान दे रहे हैं।

Hindi News / Political / पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर बीजेपी नेता का बयान, 200 रुपए होने पर मिलेगी बाइक्स पर ट्रिपलिंग की अनुमति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.