प्रदेश की जनता का अपमान किया नंदीग्राम में रोड शो के दौरान शुभेंदु बनर्जी ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी ने चंडी पाठ गलत तरीके से पढ़ा है। ऐसा कर उन्होंने प्रदेश की जनता का अपमान किया है। हकीकत यह है कि ब्राह्मण होते हुए भी वो चंडी पाठ पढ़ना नहीं जानती हैं। वह वोटों के लिए नाटक कर रही हैं। बता दें कि इस बार नंदीग्राम में ममता बनर्जी और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी आमने-सामने हैं।
ममता को हार का अहसास हो गया है इससे पहले कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने TMC प्रमुख ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा था कि उनके चंडी पाठ से बंगाल के लोग खुद को अपमानित महसूस कर रहे हैं। टीएमसी को चुनाव से पहले हार का अहसास हो गया है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब यह साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि वो बीजेपी से ज्यादा कट्टर ब्राह्मण और हिंदूवादी महिला हैं।